हरियाणा : राज्य में अब तक 1031 लोग हुए कोरोना संक्रमित, इन शहरों में मिले नए मरीज
हरियाणा : राज्य में अब तक 1031 लोग हुए कोरोना संक्रमित, इन शहरों में मिले नए मरीज
Share:

गुरुवार शाम तक हरियाणा के 11 जिलों में संक्रमण के 38 नए मामले और सामने आए. इसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1031 पहुंच गई. 6 जिलों में 33 मरीज इस संक्रमण से मुक्त भी हुए. जबकि अभी 4735 संदिग्ध मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं प्रदेश सरकार कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर चिंतित है. सरकार ने इन मौतों का आडिट कराने का फैसला लिया है.

इंदौर में आज से खुली मंडी, इस तरह माल खरीद पाएंगे व्यापारी

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गुरुग्राम में 13, फरीदाबाद में 11, सोनीपत में 3, पानीपत में 4, कुरुक्षेत्र में 2, पंचकूला, जींद, करनाल, रोहतक, महेंद्रगढ़ में 1-1 नया कोरोना ग्रस्त मरीज सामने आया है. 14448 मरीजों को स्वास्थ्य महकमे ने अभी भी चिकित्सीय निगरानी में रखा हुआ है. संक्रमण से रिकवरी रेट 66.05 प्रतिशत पहुंच गया है. जबकि संक्रमण की दर 1.24 प्रतिशत है. अब तक प्रदेश में इस संक्रमण से कुल 15 मौतें हो चुकी हैं.

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने पीएम मोदी को दी सलाह, स्वास्थ्य सेवा को ठीक करने का बताया रास्ता

इसके अलावा विभिन्न जिलों में अब कुल पॉजिटिव मरीजों में से अंबाला में 42, भिवानी में 6, चरखी दादरी में 6, फरीदाबाद में 181, फतेहाबाद में 8, गुरुग्राम में 239, हिसार में 9, जींद में 23, करनाल में 21, कैथल में 5, कुरुक्षेत्र में 9, नूंह में 65, पलवल में 40, पानीपत में 46, पंचकूला में 26 रोहतक में 14, सिरसा में 8, सोनीपत में 150, यमुनानगर में 8, रेवाड़ी में 9, महेंद्रगढ़ में 11, झज्जर में 91 मरीज सामने आ चुके हैं. गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में 14 इटालियन मरीजों को भी रखा गया था. वही, दूसरी ओर, अंबाला में 40 भिवानी में 4, चरखी दादरी में 3, फरीदाबाद में 90, फतेहाबाद में 3, गुरुग्राम में 131, हिसार में 3, जींद में 15, करनाल में 11, कैथल में 2, कुरुक्षेत्र 3, नूंह में 60, पलवल में 36, पानीपत में 31, पंचकूला में 24, रोहतक में 7, सिरसा में 8, महेंद्रगढ़ में 4, चार सोनीपत में  101,  झज्जर 84, यमुनानगर में 8 मरीज ठीक हो चुके हैं.

अब आपके घर तक आएगी शराब, Swiggy-Zomato ने शुरू की होम डिलीवरी

मायावती ने सरकार को बताया कंगाल, मजदूरों से पैसा मांगने पर भड़की

बिहार बोर्ड मेट्रिक का रिजल्ट, आज ख़त्म हो सकता है विद्यार्थियों का इंतज़ार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -