हरियाणा में कोरोना ने उगला जहर, बढ़ रहा वायरस का कहर
हरियाणा में कोरोना ने उगला जहर, बढ़ रहा वायरस का कहर
Share:

नई दिल्ली: कुछ दिनों से भारतदेश में लगातार बढ़ती जा रही कोरोना वायरस की समस्या से आज के समय में हर कोई परेशान है वहीं इस वायरस के बढ़ते प्रकोप और महामारी की चपेट में आने से आज न जाने ऐसे कितने लोग है जिनकी जाने जा चुकी है, इतना ही नहीं इस वायरस की चपेट में आने कर रोज लाखों की तादाद में लोग संक्रमित हो रहे है, वहीं कोरोना वायरस से दुनियाभर में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण आज पूरा मानवीय पहलू तबाही की छोर  पर आ खड़ा हुआ है. और अब भी इस बात को खुलकर नहीं कहा जा सकता है कि इस वायरस से कब तक निजात मिल पाएगा और हालात ने कब सुधार होगा. वहीं हाल ही में हरियाणा में कोरोनाग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. दूसरे दिन लगातार 200 से अधिक मरीज सामने आने से स्थिति चिंताजनक हो गई है. फरीदाबाद में एक और संक्रमित की मौत हो गई है. जबकि कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1923 तक पहुंच चुकी है. 24485 संदिग्ध मरीजों को स्वास्थ्य महकमे ने अपनी निगरानी में रखा हुआ है. शनिवार शाम तक जहां 202 में कोरोनाग्रस्त मरीज सामने आए, वहीं 31 मरीज ठीक होकर अपने घर भी चले गए.

गुरुग्राम में 157, फरीदाबाद में 32, नूंह व करनाल में 2-2, अंबाला व फतेहाबाद में 3-3, पानीपत, कैथल और रोहतक में 1-1 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. 4375 संदिग्धों की सैंपल रिपोर्ट आना अभी बाकी है. संक्रमण से रिकवर होने की दर घटकर 50.49 प्रतिशत हो गई है. जबकि संक्रमण बढ़ने की दर 1.74 प्रतिशत हो गई है. अब 11 दिन में संक्रमण के मामले दोेगुने हो रहे हैं. विभिन्न जिलों में अब कुल पॉजिटिव मरीजों में से गुरुग्राम में 677, फरीदाबाद में 339, सोनीपत में 199, झज्जर में 97, नूंह में 70, अंबाला में 50, पलवल में 58, पानीपत में 61, जींद में 27, करनाल में 50, पंचकूला में 26, सिरसा में 15, फतेहाबाद में 15, भिवानी में 13, रोहतक में 31, नारनौल में 39, हिसार में 31, रेवाड़ी में 23 चरखी दादरी में 13, कैथल में 18, कुरुक्षेत्र में 27, यमुनानगर में 9, महेंद्रगढ़ में 33 मरीज सामने आ चुके हैं.

अमेरिका से लौटे 21 पॉजिटिव मरीज अतिरिक्त हैं. दूसरी ओर, गुरुग्राम 224, अंबाला में 40 भिवानी में 6, चरखी दादरी में 1,  रेवाड़ी 4, फरीदाबाद में 153, फतेहाबाद में 7, हिसार में 5, जींद में 24, करनाल में 20, कैथल में 5, कुरुक्षेत्र 13, नूंह में 65, पलवल में 41, पानीपत में 37, पंचकूला में 25, रोहतक में 11, सिरसा में 9, महेंद्रगढ़ में 6, चार सोनीपत में 146, नारनौल में 19, झज्जर 92, यमुनानगर में 8 मरीज ठीक हो चुके.

मन की बात में बोले पीएम मोदी, कहा- कोरोना संकट के समय में 'योग' बेहद अहम

कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के लिए दिन रात एक कर रही यह भारतीय महिला

यह हफ्ते में दूसरी बार मिले उद्धव-पवार, महाराष्ट्र सरकार को लेकर अटकलें शुरू

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -