लॉकडाउन में अकेले रहने वाले बुजुर्गों को लेकर इस एक्ट्रेस ने पूछा सवाल
लॉकडाउन में अकेले रहने वाले बुजुर्गों को लेकर इस एक्ट्रेस ने पूछा सवाल
Share:

आप सभी जानते ही हैं इस समय कोरोना वायरस का खतरा सभी जगह बना हुआ है और हर कोई इससे डरकर घर में बैठा है. ऐसे में हाल ही में सेलेब्स भी इस घर में बैठने के फाइल्स का समर्थन कर रहे हैं और खुद भी घर में हैं. हाल ही में बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा दिया मिर्ज़ा ने भी इस बारे में अपनी राय खी है. उन्होंने ट्वीट कर सरकार से निवेदन किया कि 'वह कर्फ्यू गाइडलाइंस को साफ करे ताकि समाज के कमजोर वर्ग आने वाले दिनों के लिए चीजों को बेहतर तरीके से प्‍लान कर सकें. '

इसी के साथ ऐक्‍ट्रेस ने ट्वीट किया, 'मैं सीएचएस में रहती हूं जहां हमारे 80% रेजिडेंट्स सीनियर सिटिजन है. कई अकेले रहते हैं. हम सब्‍जियां और फल भी नहीं ले सकते क्‍योंकि वेंडर्स का कहना है कि पुलिस उन्‍हें मेन मार्केट में जाने की अनुमति नहीं दे रही है. ऑनलाइन डिलिवरीज भी बंद हैं. जरूरत की चीजें तो जरूरी हैं.' आगे उन्‍होंने लिखा, 'हमें उम्र और जरूरतों को देखते हुए सीनियर मेंबर्स का ध्‍यान रखने की जरूरत है. इस कर्फ्यू को गाइडलाइंस की जरूरत है ताकि पास के सब्‍जीवाले होलसेल मार्केट तक पहुंच सकें. कर्फ्यू की जरूरत है और उसका सम्‍मान करती हूं लेकिन यह सुनिश्चित हो कि जरूरी चीजें प्रभावित नहीं होंगी.'

केवल इतना ही नहीं दीया ने आगे लिखा, 'हम समझते हैं कि आप (सरकार) अभी जिस चीज से डील कर रहे हैं, वह कहीं से भी आसान नहीं है. आप ऐसा हमारे स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखते हुए कर रहे हैं लेकिन हमें इसका हल कैसे मिलेगा ताकि हम जरूरत की चीजों को पा सकें?'

माँ के जन्मदिन पर सोनम कपूर ने लिखा भावुक संदेश

करीना ने शेयर की पति और बेटे की क्यूट तस्वीर

माँ की डेथ एनवर्सरी पर इमोशनल हुए अर्जुन कपूर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -