देश में फिर बढ़ा कोरोना का आतंक, 24 घंटों में 140 लोगों ने तोड़ा दम
देश में फिर बढ़ा कोरोना का आतंक, 24 घंटों में 140 लोगों ने तोड़ा दम
Share:

नई दिल्ली: कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है, वही भारत में कोरोना महामारी एक बार फिर रफ़्तार पकड़ ली है। तकरीबन ढाई माह पश्चात् भारत में एक दिन में 24 हजार से अधिक कोरोना मामले आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 24,882 हजार नए कोरोना मामले आए तथा 140 व्यक्तियों की जान चली गई है। हालांकि 19,957 व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं। इससे पूर्व 23 दिसंबर 2020 को 24,712 कोरोना मामले दर्ज किए गए थे।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब भारत में कोरोना के कुल केस बढ़कर एक करोड़ 13 लाख 33 हजार 728 हो गए हैं। कुल एक लाख 58 हजार 446 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। एक करोड़ 9 लाख 73 हजार 260 व्यक्ति कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं। देश में अब सक्रीय मामलों का आंकड़ा बढ़कर दो लाख 2 हजार 22 हो गया है मतलब कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं।

वही महाराष्ट्र में पिछले दिन पांच माहों पश्चात् सबसे अधिक कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। शुक्रवार को कोरोना वायरस के 15,817 नए रोगियों की पुष्टि हुई, जो इस वर्ष एक दिन में सबसे अधिक हैं। निरंतर तीसरे दिन इस वर्ष के अब तक के सबसे ज्यादा केस सामने आए। प्रदेश में संक्रमण के कुल केस बढ़कर 22,82,191 हो गए, जबकि बीमारी की वजह से 56 नई मौत होने के साथ मरने वालों का आंकड़ा 52,723 तक पहुंच गया। प्रदेश में पिछली बार बीते वर्ष दो अक्टूबर को 15,000 से ज्यादा केस आए थे, जिसके पश्चात् नए केसों में गिरावट आई थी। किन्तु बीते महीने मामलों में तेज उछाल आया। प्रदेश में बुधवार तथा बृहस्पतिवार को 13,659 और 14,317 केस सामने आए।

'वसीम रिज़वी का सिर काटने वाले को 20 हज़ार का इनाम', की थी क़ुरान की आयतें हटाने की मांग

ममता बनर्जी को कैसे लगी चोट ? मुख्य सचिव के जवाब से संतुष्ट नहीं EC, कहा- स्पष्ट जानकारी दो

जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, दिल्ली के 5 यात्रियों की दर्दनाक मौत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -