मुंबई के आर्थर जेल में 77 कैदी और 26 स्टाफ मिले कोरोना पॉजिटिव
मुंबई के आर्थर जेल में 77 कैदी और 26 स्टाफ मिले कोरोना पॉजिटिव
Share:

मुंबई: मुंबई में कोरोना वायरस ने अपने कहर को बरसाना कम नहीं किया है. एक के बाद एक ऐसे केस सामने आ रहे हैं जो हैरान कर देने वाले हैं. इस समय मुंबई में कोरोना वायरस के मरीज कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में सामने आई खबर के मुताबिक आम लोगों के अलावा अब कोरोना का संक्रमण पुलिस विभाग में भी तेजी से फैल रहा है. जी दरअसल हाल ही में यहां के आर्थर रोड जेल में कोविड-19 के मरीजों का पता चला है.

आर्थर जेल में 103 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसमें 77 कैदी और 26 जेल के स्टाफ हैं. मिली जानकारी के मुताबिक कैदियों को शुक्रवार सुबह यानी आज जीटी हॉस्पिटल और सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. वहीं जेल के जो स्टाफ हैं, उन्हें अलग से हॉस्पिटल पहुंचाने की खबर मिली है. जी दरअसल आर्थर रोड जेल मुंबई की सबसे पुरानी जेल है और यह कस्तूरबा हॉस्पिटल के ठीक सामने है.

आप जानते ही होंगे कस्तूरबा हॉस्पिटल को ही मुंबई में कोविड-19 का नोडल हॉस्पिटल बनाया गया है और जेल में फिलहाल 2 हजार विचाराधीन कैदी बंद हैं, हालांकि इसकी क्षमता 800 कैदियों की ही है. केवल इतना ही नहीं बल्कि जेल में कैदियों के बीच आपसी दूरी की भी समस्या है क्योंकि क्षमता से ज्यादा कैदी यहां बंद हैं. वहीं येस बैंक के संस्थापक और इस मामले के आरोपी राणा कपूर भी आर्थर रोड जेल में ही बंद हैं. जेल में अब तक 200 से ज्यादा लोगों के टेस्ट लिए गए हैं जिनमें 103 लोग पॉजिटिव आए हैं.

वहीं बीते बुधवार को 45 साल के एक कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और यह कैदी नारकोटिक्स एक्ट के तहत जेल में बंद है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के मुताबिक, 77 कैदी और जेल के 26 अधिकारी अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. हाल ही में उन्होंने कहा, आर्थर रोड जेल में 2800 से ज्यादा कैदी हैं. जेल की एक बैरक में कोरोना का केस पाया गया था. इसके बाद जेल के सभी कैदियों और स्टाफ की कोरोना जांच कराई गई. रिपोर्ट में 77 कैदियों और 26 जेल अधिकारियों के पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है.

पंजाब में एयरफोर्स का विमान हुआ क्रैश, पायलट सुरक्षित

कैलाश मानसरोवर के लिए लिंक रोड का हुआ उद्घाटन, सेनाध्यक्ष भी रहे मौजुद

अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए मुलायम यादव, बुधवार को हुए थे भर्ती

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -