बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के मामले, दिल्ली में मिला एक और नया वैरिएंट
बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के मामले, दिल्ली में मिला एक और नया वैरिएंट
Share:

नई दिल्ली: देश के कुछ राज्यों में बढ़ते संक्रमण के बीच ओमिक्रॉन के दो नहीं बल्कि आठ नए वैरिएंट का पता चला है। जी हाँ और इनमें से एक स्वरूप देश की राजधानी में भी मिला है जिसकी पड़ताल इन्साकॉग और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के वैज्ञानिकों ने शुरू की है। आप सभी को बता दें कि हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक यह वैरिएंट हाल ही में विदेश यात्रा से दिल्ली लौटे एक कोरोना संक्रमित मरीज में मिला है। आप सभी को बता दें कि इसकी आनुवांशिक संरचना मौजूदा वैरिएंट की तुलना में एक दम अलग है, इसलिए दिल्ली की ओर से आगे की जांच के लिए इसे इन्साकॉग को भेजा है।

जी दरअसल इन्साकॉग के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने खुद इसकी पुष्टि की है और कहा कि, 'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोरोना वायरस के मौजूदा स्वरूप और उनकी आनुवांशिक संरचना के साथ जब इसका मिलान किया गया तो यह बीए.2.12.1 म्यूटेशन से मिलता जुलता है। हालांकि इसके जन स्वास्थ्य पर प्रभावों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसलिए लोगों को फिलहाल पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है।' वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते एक दिन में कोरोना के 2,380 नए मामले सामने आए हैं और 56 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। जी हाँ और इनमें 53 पुरानी मौत केरल राज्य से बताई गई हैं।

वहीं देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,30,49,974 हो गई है। अब तक कुल 5,22,062 की मौत हो चुकी है। इसी के साथ 1,231 मरीजों की रिकवरी के साथ कुल 4,25,14,479 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामले भी अब 13,433 तक पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि देश में 5 से 11 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण जल्द शुरू किया जाएगा। जी दरअसल भारत के औषधि महानियंत्रक की विशेषज्ञ समिति ने कोर्बेवैक्स वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने की सिफारिश की है।

बच्चों पर मंडराया कोरोना की नई लहर का खतरा, जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट्स?

क्या दिल्ली में फिर बंद होंगे स्कूल ? अब तक कोरोना से 50 बच्चे हुए संक्रमित

दिल्ली कैपिटल्स के 5 लोगों को हुआ कोरोना, IPL 2022 में BCCI ने लिया बड़ा फैसला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -