कोरोना ने दुनियाभर में एक भयावह स्थिति पैदा कर दी है. जिससे बचने का प्रयास हर व्यक्ति तथा हर देश कर रहा है. परन्तु इतने वक़्त के पश्चात् भी कोरोना पर वीजा हासिल नहीं हो पाई है. हालाँकि कोरोना से कई मरीज ठीक भी हुए है. परन्तु जो स्वस्थ है उनके लिए खतरा बना हुआ है. वही यदि हांगकांग की बात हो तो गुरुवार को हांगकांग में 42 नए कोरोना वायरस मामलों की सूचना दी, जिनमें से 34 स्थानीय रूप से संचारित थे,
बता दे, इसके साथ ही स्थानीय संक्रमणों में एक दूसरे दिन भी निरंतर मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. इससे कोरोना के समुदाय में फैलने का डर लोगों के मन में बैठ गया है. वही महामारी फैलने से अब तक यहां कुल मामलों की संख्या 1,366 हो गई है. तथा मरने वालो की संख्या सात हो गई है. कोरोना महामारी के चलते लगाए गए प्रतिबन्ध पर सरकार धीरे-धीरे कुछ चीज़ो पर छूट दे रही है. क्योकि कुछ शोधकर्ताओं के मुताबिक कोरोना जल्दी ख़तम नहीं होने वाला है. इसलिए जरुरी है, की हम अपनी सुरक्षा पर स्वयं ध्यान दे.
इसकी जानकारी देते हुए अधिकारियों ने गुरुवार को अपने बयान में यह भी कहा, कि एक रेस्तरां में प्रत्येक टेबल पर लोगों की संख्या आठ से कम होनी चाहिए, जबकि चार से अधिक लोगों को एक साथ एक बार में नहीं बैठाया जा सकता है, शुक्रवार की मध्यरात्रि से प्रतिबंध प्रभाव में आ जाएगा. कोरोना के चलते यह प्रतिबन्ध अनिवार्य है. तथा हमें खुद की सुरक्षा खुद कर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना चाहिए.
अमेरिका ने फिर किया चीन पर हमला, खिलाफत में किया ऐसा काम
World Population Day 2020 : 3 साल के बाद दुनिया में होंगे इतने लोग, हिलाकर रख देगा भारत का नंबर
राष्ट्रपति ट्रम्प से नाराज़ हैं अमेरिका के लोग, पत्नी मेलानिया ट्रम्प की प्रतिमा को लगाई आगकोरोना के चलते पाकिस्तान का बड़ा फैसला, 30 शहरों में लगाया सख्त लॉकडाउन