एक ही माह में सबसे कम आए कोरोना के नए केस, बीते 24 घंटों में इतना रहा आंकड़ा
एक ही माह में सबसे कम आए कोरोना के नए केस, बीते 24 घंटों में इतना रहा आंकड़ा
Share:

नई दिल्ली: हिंदुस्तान में कोविड-19 के दैनिक नए केस इस माह दूसरी बार 10,000 से कम आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल तादाद 1,08,47,304 हो गई जबकि एक दिन में जान गंवाने वाले संक्रमितों का आंकड़ा निरंतर चौथे दिन 100 से कम रही। बीते 24 घंटे में देश में 9,110 नए केस देखने को मिले हैं। जंहा इस बात का पता चला है कि बीते 24 घंटे में देश में 9,110 नए केस देखने को मिले है और अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,08,47,304 हो चुका है। यही नहीं बीते 24 घंटे में 78 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ चुके है। 

बीते 24 घंटे में 78 मरीजों की मौत के उपरांत देश में मृतकों का कुल तादाद बढ़कर 1,55,158 हो गई है। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कोविड के दैनिक मृतकों की तादाद में कमी आई है। सोमवार को एक दिन में 84 लोगों ने अपनी जान खो चुके है। संक्रमण से उबरने की दर 97.25 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 की मृत्यु दर 1.43 है।

जंहा यह भी कहा जा रहा है कि बीते 24 घंटे में 14,016 मरीज वायरस से ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं। अब तक देश में 1,05,48,521 मरीज कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। हालांकि 1,43,625 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज अभी भी हॉस्पिटल में चल रहा है। जंहा इस बात का पता चला है कि कई दिनों से देश में कोरोना के सक्रिय केस दो लाख से कम आ रहे हैं।  वहीं बात करें टीकाकरण अभियान की, तो देश में अब तक 62,59,008 लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है। 16 जनवरी से शुरू हुए इस देशव्यापी टीकाकरण में अब तक 62 लाख से अधिक लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। सोमवार तक वैक्सीन लेने वाले लोगों का आंकड़ा 58,12,362 था।

कूड़े में मिली लाखों की नकदी-जेवरात, ठंड से बचने के लिए शख्स ने किया आग में स्वाहा

मिया खलीफा ने प्रियंका चोपड़ा पर कसा तंज, कहा- ‘किसान आंदोलन पर प्रियंका चोपड़ा खामोश क्यों?’

केरल: LDF सरकार पर गरमाया सरिता का नया ऑडियो क्लिप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -