अनोखा कोरोना वारियर, जो करता है संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार
अनोखा कोरोना वारियर, जो करता है संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार
Share:

नई दिल्ली: अक्सर हमारे मन में सवाल आता है कि, कोरोना महामारी के कारण जो लोग जान गँवा रहे हैं, उनका अंतिम संस्कार किस तरह किया जाता है और कौन उनका अंतिम संस्कार करता है। तो आज हम आपको इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। दरअसल, ये कोरोना वारियर जयपुर के निवासी हैं, उनका नाम है विष्णु । उनका नाम कोरोना वॉरियर्स के साथ इसलिए जोड़ा गया क्योंकि वो कोरोना के मृतकों का अंतिम संस्कार करते हैं।

‘इंडिया टाइम्स‘ कि रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर के विष्णु के साथ उनकी पूरी टीम है। वो सब लोग मिलकर कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की डेडबॉडी का अंतिम संस्कार करते हैं। वे लोग ना तो धर्म देखते हैं, ना ही किसी की जाति। यहां तक कि उन्होंने 15 से अधिक मुस्लिमों के शव को दफनाया भी है। साथ ही, उन्होंने 53 शवों का अंतिम संस्कार भी किया है। विष्णु का कहना है कि शवों का अंतिम संस्कार करना सबसे बड़ा भार भी है और धर्म भी। वो कहते हैं कि कोरोना महामारी आने से पहले वो कभी कब्रिस्तान नहीं गए थे। पर आज वो और उनकी टीम कब्र खुदवाती है। जिसके चलते वो कब्रिस्तान भी जाते हैं और कब्र में उतरकर शव को आखिरी मिट्टी भी देते हैं। 

विष्णु की पूरी टीम लगभग 68 लोगों का अंतिम संस्कार कर चुकी है। वो कहते हैं, ‘इस वक़्त हालात ये हो गए हैं कि लोग मुर्दाघर में अपने स्वजनों की अस्थियां लेने भी नहीं आ रहे। हमारी टीम हर दिन ईश्वर से यही प्रार्थना करती है कि जल्द ही वह दिन आ जाए , जब इस तरह किसी का अंतिम संस्कार ना ही करना पड़े। 

कोरोना से कराह रहा अमेरिका और आपातकाल के बीच गोल्फ खेल रहे ट्रम्प

रिलायंस : जल्द निकल सकता है कंपनी के पुराने विवाद का हल

महंगी हो सकती है इंश्योरेंस पॉलिसी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -