बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के मामले, बीते 24 घंटे में सामने आए 243 नए मामले
बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के मामले, बीते 24 घंटे में सामने आए 243 नए मामले
Share:

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के 243 नए मामले आए हैं जिससे कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 4.46 करोड़ हो गई है। जी हाँ और इसी के साथ उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 3,609 हो गई है। आप सभी को बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़े अनुसार, संक्रमितों की कुल संख्या 4,46,78,158 हो गई और पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,699 हो गई। जी हाँ, वहीं मंत्रालय ने यह जानकारी दी है कि दैनिक संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत रही जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत रही। जी दरअसल मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2,13,080 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, उपचाराधीन रोगियों की संख्या कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है जबकि ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है।

कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है भारत!, बूस्टर खुराक लगवा चुके लोग दोबारा ना लगवाए

इसी के साथ मंत्रालय ने यह भी बताया है कि पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 57 की वृद्धि हुई है। रोग से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,43,850 हो गई जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत पर बनी हुई है। वहीं मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.09 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। आप सभी को बता दें कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। इसी के साथ देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। वहीं इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

नासा ने दी 'बिस्तर पर पड़े रहने' की नौकरी, मिले लाखों रुपये!

प्रेमी संग कमरे में रोमांस कर रही थी शादीशुदा महिला, अचानक आ गए ससुराल वाले और फिर...

अंकुर कार्यक्रम के तहत रोप गए 37 लाख से अधिक पौधे, CM से लेकर आमजन ने की सहभागिता

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -