देश में घटी कोरोना की संक्रमण दर, बीते 24 घंटों में 800 से अधिक लोगों ने गँवाई जान
देश में घटी कोरोना की संक्रमण दर, बीते 24 घंटों में 800 से अधिक लोगों ने गँवाई जान
Share:

नई दिल्ली: देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 41,506 नए केस सामने आए हैं. 895 व्यक्तियों ने कोरोना वायरस से जान गंवाई. वहीं, 41,526 रोगी ठीक हुए. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी डाटा के अनुसार, अब कोरोना के कुल केस बढ़कर 3,08,37,222 पर पहुंच गए हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के अनुसार, देश में कल कोरोना संक्रमण के लिए 18,43,500 नमूनें टेस्ट किए गए, कल तक कुल 43,08,85,470 नमूनें टेस्ट किए जा चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की 37,23,367 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके पश्चात् कुल टीकाकरण का आंकड़ा 37,60,32,586 हो गया है. इसके अतिरिक्त देश में कुल सक्रीय मामले 4,54,118 हो गए हैं. वहीं मौतों की संख्या बढ़कर 4,08,040 पर पहुंच गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के अनुसार, देश में कल कोरोना संक्रमण के लिए 18,43,500 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 43,08,85,470 नमूनें टेस्ट किए जा चुके हैं.

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में रिकवरी रेट अब 97.20 प्रतिशत है तथा दैनिक साप्ताहिक दर 2.25 प्रतिशत दर्ज किया गया है. दैनिक साप्ताहिक दर निरंतर 20 दिनों से 3 प्रतिशत कम पाया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पिछले दिन यानी शनिवार प्रातः 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना संक्रमण के 42,766 नए केस सामने आए थे. बीते 24 घंटों में एक बार फिर मौतों की संख्या एक हजार पार चली गई थी. 1206 व्यक्तियों ने इस दौरान कोरोना वायरस से जान गंवाई थी.

प्रियंका-निक के तलाक को लेकर बोला KRK- 10 साल में ले लेंगे तलाक, तैमूर-जेह को लेकर भी कही बड़ी बात

बियर, व्हिस्की और वोडका पीने वालों के लिए बड़ी खबर, जानिए क्या हुआ खास?

आज 'जनसंख्या नीति 2021-30' जारी करेंगे मुख्यमंत्री योगी, हो सकते है बड़े ऐलान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -