कोरोना: हरियाणा में 10 संक्रमितों की गई जान, पंजाब में 25 लोगों की मौत
कोरोना: हरियाणा में 10 संक्रमितों की गई जान, पंजाब में 25 लोगों की मौत
Share:

चंडीगढ़: देश के राज्य हरियाणा में COVID-19 से 10 और संक्रमितों की मौत हो गई। जबकि 1158 नए COVID-19 के मामले सामने आए हैं। संक्रमण से मरने वाली मृत्यु दर में हल्की कमी आई है। 1.12 प्रतिशत मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत तक पहुंची है। फरीदाबाद एक, गुरुग्राम में एक, अंबाला में दो, हिसार में एक, यमुनानगर में दो एवं फतेहाबाद में तीन संक्रमितों की तथा मौत हुई है। जबकि 265 संक्रमितों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 141090 हो गया है। जिसमें 128841 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। 10677 मरीज अभी भी वायरस से ग्रस्त हैं। मरने वालों की संख्या 1572 पहुंच गई है। रिकवरी रेट 91.32 प्रतिशत पहुंच चुकी है। जबकि संक्रमण की दर 6.48 प्रतिशत है। स्वास्थ्य महकमे ने 150878 संक्रमितों को मेडिकल सर्विलांस के दायरे में रखा गया है। जबकि 6115 संदिग्ध संक्रमितों की सैंपल रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

वही हरियाणा में 24 घंटे में फरीदाबाद में 149, गुरुग्राम में 264, सोनीपत में 70, रेवाड़ी में 87, अंबाला में 45, रोहतक में 60, पानीपत में 16, करनाल में 26, हिसार में 112, पलवल में 30, पंचकूला में 64, महेंद्रगढ़ में 14, झज्जर में 24, भिवानी में 33, कुरुक्षेत्र में 45, नूंह में 0, सिरसा में 41, यमुनानगर में 28, फतेहाबाद में 8, कैथल में 38, जींद में 4 व चरखी दादरी में 0 नए संक्रमित सामने आए हैं। अब तक फरीदाबाद में 21336, गुरूग्राम में 23300, सोनीपत में 8871, रेवाड़ी में 6312, अंबाला में 8461, रोहतक में 6571, पानीपत में 7643, करनाल में 7814, हिसार में 7299, पलवल में 2882, पंचकूला में 6556, महेंद्रगढ़ में 3811, झज्जर में 2798, भिवानी में 3097, कुरुक्षेत्र में 6032, नूहं में 1189, सिरसा में 4277, यमुनानगर में 4597, फतेहाबाद में 2539, कैथल में 2652, जींद में 2351 व चरखी दादरी में 702 नए संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। 

बिहार चुनाव में प्रचार लिस्ट हुई जारी, PM मोदी समेत इन वरिष्ठ नेताओं के नाम है शामिल

कृषि कानून पर बोले उद्धव ठाकरे, कहा- किसान संगठनों से चल रही बातचीत

नवरात्र में कन्या पूजन के दौरान रखे इन बातों का ध्यान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -