लोगों की लापरवाही बढ़ा रही है खतरा, 24 घंटों में ठीक होने से अधिक संक्रमित मामले आए सामने
लोगों की लापरवाही बढ़ा रही है खतरा, 24 घंटों में ठीक होने से अधिक संक्रमित मामले आए सामने
Share:

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्‍या बीते दिनों के मुकाबले थोड़ी कम हुई है, लेकिन अभी भी संक्रमित मामलों का आंकड़ा भयावह ही है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 41649 नए केस मिले. देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 8 हजार 920 सक्रीय मामले हैं, जबकि 3 करोड़ 7 लाख 81 हजार 263 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं. जिसके पश्चात् रिकवरी रेट 97.37 % तक पहुंच गया है. अब तक कोरोना से 4 लाख 23 हजार 810 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार,देश में अब तक 46,15,18,479 व्यक्तियों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

वही बीते 24 घंटे में 52,99,036 व्यक्तियों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. कोरोना का साप्ताहिक सकारत्मकता दर इस समय 2.42 फीसदी है, वहीं डेली सकारत्मकता दर 2.34 पर है. देश में अब तक 46.64 करोड़ से अधिक नमूनों को टेस्ट किया जा चुका है. वहीं 46.15 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. वहीं केरल में शुक्रवार को निरंतर चौथे दिन कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्‍या 20 हजार से ज्यादा रही तथा इस के चलते 116 मरीजों की मौत हुई. प्रदेश में संक्रमण की दर 13.61 प्रतिशत है.

राज्य सरकार के अनुसार, संक्रमण के 20,772 नए केस सामने आने के पश्चात् संक्रमितों की कुल संख्या 33,70,137 हो गई है. 116 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 16,701 तक पहुंच गई है. 14,651 व्यक्तियों के संक्रमण से उबरने के पश्चात् स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 31,92,104 हो गई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,60,824 है.

राजस्थान में हुआ भयंकर सड़क हादसा, कार में सवार सभी लोगों की गई जान

उधमसिंह ने लंदन जाकर लिया था 'जलियांवाला बाग़ हत्याकांड' का बदला, 20 साल बाद पूरी की प्रतिज्ञा

'टाइगर 3' के सेट से सामने आई सलमान की पहली तस्वीर, लुक देखकर खुश हो जाएंगे आप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -