देश में घट रहा है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, लेकिन मरने वालों की संख्या अब भी है 300 के पार
देश में घट रहा है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, लेकिन मरने वालों की संख्या अब भी है 300 के पार
Share:

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के 25,404 नए केस सामने आए हैं, जिसके पश्चात् देश में कोरोना के कुल रोगियों की संख्या अब 3,32,89,579 हो गई है। जबकि इस के चलते 339 रोगियों की मौत के पश्चात् वायरस से मरने वालों की संख्या 4,43,213 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज अब कम होकर 3.62 लाख हो गए हैं।

वही स्वास्थ्य मंत्रालय ने खबर दी कि बीते 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 37,127 लोग स्वस्थ भी हुए हैं, जिसके पश्चात् कोरोना से अब तक स्वस्थ होने वालों का आँकड़ा 3,24,84,159 हो गया है। वहीं सक्रीय मामलों की संख्या फिलहाल 3,62,207 है, जो कुल मामलों का 1.09 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर 1.78 प्रतिशत है, जो बीते 15 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.07 प्रतिशत है, जो 81 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में रिकवरी रेट अब 97।58 प्रतिशत हो गया है। वहीं ICMR ने कहा कि भारत में सोमवार को कोरोना संक्रमण के लिए 14,30,891 नमूनें टेस्ट किए गए, जिसके पश्चात् देश में सैंपल टेस्टिंग की संख्या अब 54,44,44,967 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 78,66,950 डोज लगाई गई, जिसके पश्चात् कुल टीकाकरण का आंकड़ा 75,22,38,324 हो गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को खबर दी कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन की 72.77 करोड़ से अधिक खुराक अब तक दी जा चुकी है। 

इंदौर: डांसिंग कॉप रंजीत सिंह को मिला 'वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स' का कमिटमेंट सर्टिफ़िकेट

रश्मि देसाई की तस्वीरों ने लूटा दिल, यूजर बोले- हद कर दी आपने...

शिल्पा ने पहनी इतनी महंगी साड़ी, कीमत जानने वालों के उड़े होश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -