बड़े खतरे की तरफ भारत को धकेल सकती है लोगों की लापरवाही, 24 घंटों में फिर रिकॉर्ड तोड़ संक्रमित मामले
बड़े खतरे की तरफ भारत को धकेल सकती है लोगों की लापरवाही, 24 घंटों में फिर रिकॉर्ड तोड़ संक्रमित मामले
Share:

नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटों में नोवेल कोरोनावायरस के 42,766 नए केस दर्ज किए गए तथा संक्रमण की वजह से 308 मरीजों की मौत हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार को शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल स्वस्थ होने की दर लगभग 97.42 फीसदी है। मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में कोरोना के कुल सक्रीय मामले बढ़कर 4,10,048 हो गए। भारत में कोरोना महामारी की वजह से पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी।

वहीं बढ़ते मामलों के साथ ही टीकाकरण की गति भी बढ़ा दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 68.46 करोड़ व्यक्तियों को टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। वहीं सक्रीय मामले कुल मामलों का 1.24 प्रतिशत हैं। भारत में बीते 24 घंटों में 38,091 मरीज इस बीमारी से रिकवर हुए हैं। जिसके साथ ही कुल रिकवरी दर बढ़कर 3,21,38,092 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल कोरोना के लगभग 53 करोड़ व्यक्तियों की जांच की जा चुकी हैं। इस बीच पिछले कुछ दिनों से सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आने वाले प्रदेश केरल ने शनिवार को 29,682 मामलों और 142 मौतों के मामले सामने आए हैं, जबकि कुल सकारात्मकता दर में थोड़ी गिरावट देखी गई। प्रदेश में कुल प्रभावितों की संख्या 41,81,137 हो गई तथा मरने वालों की संख्या 21,422 हो गई। शुक्रवार को 17.91 के मुकाबले टीपीआर 17.54 प्रतिशत रहा।

Tokyo Paralympics 2020: बैडमिंटन में कृष्णा नागर ने जीता गोल्ड, कुल 19 मेडल पर भारत का कब्ज़ा

सिद्धार्थ शुक्ला के जाने से बहुत परेशान है अली गोनी, बोले- डिस्कनेक्ट होना चाहता हूं...

चेन्नई में भारी बारिश को लेकर IMD ने लगाया पूर्वानुमान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -