कोरोना को लेकर आई राहत भरी खबर, लगातार तीसरे दिन 50 हजार से कम आए नए मामले
कोरोना को लेकर आई राहत भरी खबर, लगातार तीसरे दिन 50 हजार से कम आए नए मामले
Share:

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना महामारी ने प्रत्येक क्षेत्र को भारी प्रभावित किया है वही इस बीच कोरोना संक्रमण की दूसरी वेव से जूझने के पश्चात् भारत में स्थिति अब सामान्य होने लगी हैं। निरंतर तीसरे दिन कोरोना केस 50 हजार से कम दर्ज हुए हैं तथा मौत की संख्या भी कम हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 45,951 नए कोरोना मामले आए तथा 817 संक्रमितों की जान चली गई है। इससे पूर्व सोमवार को 46,148 तथा मंगलवार को 37,566 कोरोना के मामले आए थे। वहीं बीते 24 घंटे में 60,729 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं मतलब कि कल 15,595 सक्रीय मामले कम हो गए।

कोरोना संक्रमण के ताजा हालात:-
कुल कोरोना मामले- तीन करोड़ 3 लाख 62 हजार 484
कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 94 लाख 27 हजार 330
कुल सक्रीय मामले- 5 लाख 37 हजार
कुल मौत- 3 लाख 98 हजार 454

वही देश में निरंतर 48वें दिन कोरोना वायरस के नए केसों से अधिक रिकवरी हुई हैं। 29 जून तक देशभर में 33 करोड़ 28 लाख कोरोना टीके की खुराक दी जा चुकी हैं। पिछले दिन 36.51 लाख टीके लगाए गए। वहीं अबतक 41 करोड़ कोरोना जांच की जा चुकी हैं। पिछले दिन लगभग 19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका सकारत्मकता दर 3 फीसदी से अधिक है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.31 फीसदी है जबकि रिकवरी दर लगभग 97 फीसदी है। सक्रीय मामले 2 फीसदी से कम हैं। कोरोना सक्रीय मामले में विश्व में भारत का तीसरा स्थान है।

लापता थे एक ही परिवार के पांच सदस्य, 2 महीने बाद खेत के गड्ढे में मिले पांचो के कंकाल

क्या आप बिजली सेवाएं देने वाली मौजूदा कंपनी से नहीं है खुश? तो न हो उदास जल्द आपको भी मिलेगा ये अधिकार

सपा नेता उम्मेद पहलवान पर लगा NSA, मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई में जोड़ा था 'जय श्री राम'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -