बड़ी राहत! देश में घटा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में 20 हजार से कम मामले आए सामने
बड़ी राहत! देश में घटा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में 20 हजार से कम मामले आए सामने
Share:

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 15,981 नए केस सामने आए। जिसके पश्चात् कुल मामले 3,40,53,573 हो गए हैं। वहीं सक्रीय रोगियों का आँकड़ा 2,01,632 है तथा बीते 24 घंटों में 17,861 ठीक हुए। जिसके पश्चात् कुल स्वस्थ हुए रोगियों का आँकड़ा 3,33,99,961 हो गया है। वहीं कल तक 166 रोगियों की मौत हो गई। जिसके पश्चात् कुल मौतें 4,51,980 दर्ज की गई। वहीं अब तक जांच किए गए सैंपल का कुल आँकड़ा 58,98,35,258 है, जिसमें कल 9,23,003 व्यक्तियों की जांच की गई। 

बता दें बीते 24 घंटे में 8,36,118 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। जिसके पश्चात कुल टीकाकरण 97,23,77,045 हो गया। प्राप्त हुई खबर के अनुसार, केरल में कोरोना के कल 8867 मामले सामने आए और 67 मौतें हुईं। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 2,149 नए मामले सामने आने के पश्चात् संक्रमितों का कुल आँकड़ा 65,88,429 हो गया है। इसके अतिरिक्त 29 और मरीजों की मौत के पश्चात् मृतकों की संख्या 1,39,734 तक पहुंच गई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में 1,898 व्यक्तियों के संक्रमण से उबरने के पश्चात स्वस्थ हो चुके व्यक्तियों का कुल आँकड़ा 64,15,316 हो गया है।

वहीं देश में कल कोरोना के 16,862 नए केस सामने आए तथा 379 व्यक्तियों की मौत हुई। रिकवरी रेट फिलहाल 98।07% है जो कि मार्च 2020 से सबसे अधिक है। बीते 24 घंटे में 19,391 लोग कोरोना से स्वस्थ  हुए, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 3,33,82,100 हो गई है।

सिंघु बॉर्डर हत्याकांड में एक निहंग सिख ने किया सरेंडर, आज कोर्ट में पेशी

दुर्गा विसर्जन में जा रहे कई लोगों को तेज रफ़्तार कार ने कुचला, 4 की मौत, 16 घायल

'The Big Picture' के पहले दिन ही रणवीर सिंह को पत्नी दीपिका से मिला ये खास सरप्राइज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -