तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, एक्सपर्ट्स ने दी चौथी लहर की चेतावनी
तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, एक्सपर्ट्स ने दी चौथी लहर की चेतावनी
Share:

देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ने लगा है. जी हाँ और एक बार फिर से कोरोना का प्रकोप बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 15,789 नए मामले सामने आए हैं, जो 100 दिनों में सबसे ज्यादा हैं। बीते शुक्रवार को 20 मरीजों की मौत हो गई और देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.32 % पर पहुंच गई है। इसी के साथ देश के पांच राज्यों में पॉजिटिविटी रेट करीब 8% से ज्यादा है. आप सभी को बता दें कि इससे एक दिन पहले बीते गुरुवार को 17,336 नए केस मिले थे और 13 लोगों की मौत हुई।

इसी के साथ देश में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़कर 90,272 हो गई है। बीते 24 घंटे में 12,357 मरीज रिकवर हुए हैं। इसी के साथ आपको बता दें कि देश में मामले बढ़ने के साथ ही एक बार फिर से चौथी लहर को लेकर एक्सपर्ट्स चेतावनी दे रहे हैं। जी दरअसल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोरोना की चौथी लहर जुलाई में आने की संभावना है जो कि अक्टूबर तक चल सकती है। केवल यही नहीं बल्कि इसका पीक अगस्त के आसपास हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ देश में कोरोना से हुई मौतों को लेकर मेडिकल जर्नल द लैंसेट ने बड़ा दावा किया है।

जी दरअसल साल 2021 में कोविड वैक्सीन देश में 42 लाख से अधिक मौतें रोकने में सफल रही है। जी हाँ और यह स्टडी 8 दिसंबर, 2020 से 2021 तक देश में मृत्यु दर के अनुमानों पर आधारित है। वहीं डब्ल्यूएचओ ने जनवरी 2020 से दिसंबर 2021 के बीच देश में 47 लाख मौतों का अनुमान जताया था। इसी के साथ अगर राज्य में कोरोना की स्थिति की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 4,205 नए केस सामने आए, जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ केरल में 3,981 नए केस मिले और 11 मरीजों की मौत हुई। वहीं राजधानी दिल्ली में 1,447 केस मिले और 1 मरीज की मौत हुई। वहीं कर्नाटक में 816 और उत्तर प्रदेश में 620 नए मरीज मिले।

यूपी में कोरोना की रफ़्तार ने डराया, 24 दिन में 5 गुना हो गए केस

बड़ी आफत: रफ़्तार पकड़ रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में मिले 17 हजार से अधिक नए केस

कोरोना वैक्सीन न होती तो भरत में 42 लाख मौतें और होतीं..., रिसर्च में हैरतअंगेज़ खुलासा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -