देश में फिर डराने लगा कोरोना, बीते 24 घंटो में 42 मरीजों ने तोड़ा दम
देश में फिर डराने लगा कोरोना, बीते 24 घंटो में 42 मरीजों ने तोड़ा दम
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस एक बार फिर डरावना रूप लेता जा रहा है. शनिवार को सामने आए नए मामलों में इजाफा हुआ हैंं. बीते 24 घंटों में कोरोना 12193 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके बाद सक्रीय मामलों की तादाद बढ़कर 67,556 हो गई है. इसके साथ ही बीते 24 घंटों में 42 लोगों की जान कोरोना से चली गई है. इसमें से 10 मौतें अकेले केरल से दर्ज की गई हैं. इसी के साथ मौतों का कुल आंकड़ा 531300 हो गया है.

जानकारी के अनुसार, सक्रीय मामले, कुल मामलों का 0.15 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 98.66 फीसद दर्ज की गई. इससे पहले शुक्रवार को कोरोना के 11692 नए केस दर्ज किए गए थे. यानी बीते 24 घंटों में 501 नए केस बढ़े हैं. जानकारी के अनुसार, सबसे अधिक मामले केरल से सामने आ रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली, महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य भी कोरोना संक्रमण का हॉटस्पोट बने हुए हैं.

महाराष्ट्र में भी कोरोना काबू से बाहर होता जा रहा है. शुक्रवार को यहां 933 नए केस दर्ज किए गए थे, जबकि 5 लोगों की जान गई थी. इसके बाद संक्रमितों की कुल तादाद 8160499 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 148497 हो गया. वहां स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए ओमिक्रॉन का XBB.1.16 वेरिएंट जिम्मेदार है. अभी तक इस वेरिएंट ते 681 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 5 लोगों की इसके चलते मौत हो गई है.

राजस्थान: प्रताड़ना से तंग आकर साधू ने लगाई फांसी, अंतिम वीडियो में कह गए ये बात

क्रिकेट खेलते वक़्त 14 वर्षीय बच्चे को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में तोड़ दम

जिस महिला की प्रताड़ना हुई उसी से माँगी सफाई, जिसने प्रताड़ित किया वो स्टार प्रचारक.. असम कांग्रेस का मामला

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -