कोरोना कहर में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा उम्मीद से बेकार, रिकार्ड स्तर तक पहुंची मौते
कोरोना कहर में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा उम्मीद से बेकार, रिकार्ड स्तर तक पहुंची मौते
Share:

महामारी कोरोना के संक्रमण की चपेट में आए 58.13 फीसद मरीज अपना इलाज करवा कर ठीक हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या सक्रिय मामलों से करीब एक लाख ज्यादा है. हालांकि, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों का आंकड़ा पांच लाख को पार कर गया है. लेकिन सक्रिय मामले दो लाख से भी कम हैं. सक्रिय मामले से आशय उन मरीजों से है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

किराएदारों पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, हाई कोर्ट के फैसले को पलटा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे के दौरान रिकॉर्ड 18,522 नए मामले सामने आए और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5,08,953 हो गई. इस दौरान 384 लोगों की जान भी गई है. अब तक 15,685 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो चुकी है. अब तक 2,95,880 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 1,97,387 रह गई है. सक्रिय मामलों से ठीक हुए मरीजों की संख्या 98,493 अधिक है.

दम्पति की मौत को लेकर हुआ चौकाने वाला खुलासा, सचाई जानकार उड़ जाएंगे होश

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कोरोना वायरस के मरीजों के स्वस्थ होने की दर मेघालय में सबसे ज्यादा 89.1 फीसद है. इसके अलावा राजस्थान में 78.8, त्रिपुरा में 78.6, चंडीगढ़ में 77.8, मध्य प्रदेश में 76.4, बिहार में 75.6 फीसद स्वस्थ होने की दर है. गुजरात में मरीजों के ठीक होने की दर 72.8 फीसद, झारखंड में 70.9, उत्तराखंड में 65.9 और उत्तर प्रदेश व बंगाल में 65-65 फीसद है. वही, राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से पीटीआइ व अन्य स्रोतों से रात आठ बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में 15,707 नए मामले सामने आए हैं. पिछले चौबीस घंटे के दौरान 380 लोगों की मौत हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 167, तमिलनाडु में 68, दिल्ली में 66, उत्तर प्रदेश में 19, गुजरात में 18, बंगाल में 13, आंध्र प्रदेश में 11, राजस्थान में नौ, हरियाणा में सात और पुडुचेरी व ओडिशा में एक-एक मौत शामिल है.

भोपाल में चौथी मंजिल से नीचे गिरी लिफ्ट, बड़ा हादसा होने से टला

एक दिन में 20 हज़ार नए कोरोना केस ! हर दिन बढ़ता जा रहा महामारी का कहर

लंबे वक्त बाद इंदौर में शुरू हुआ बारिश का सिलसिला, 24 घंटे में 11 मिमी गिरा पानी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -