भारत में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में सामने आए इतने केस
भारत में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में सामने आए इतने केस
Share:

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। जबकि 23 रोगियों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना मामलों के आंकड़े हैरान कर देने वाले आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार 70 नए मामले मिले हैं।

देश के 5 प्रदेशों में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। इन प्रदेशों में केरल (4,083 नए केस) पहले नंबर पर है। तत्पश्चात, महाराष्ट्र (3,640), तमिलनाडु (2,069), पश्चिम बंगाल (1,424) एवं कर्नाटक (1,046) का नंबर आता है। कुल नए मामलों में इन पांच प्रदेशों की भागेदारी 72.42 प्रतिशत है। नए मामलों में से 23।92 प्रतिशत केवल केरल से सामने आए हैं। 

कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे में 23 और व्यक्तियों की मौत हो गई है। देश में अबतक कोरोना के कारण 5 लाख से अधिक (5,25,139) व्यक्तियों की जान जा चुकी है। भारत का रिकवरी रेट अब 98.55 प्रतिशत है। बीते 24 घंटों में कुल 14 हजार 413 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिससे देश भर में कुल स्वस्थ होने वालों का आँकड़ा 4 करोड़ 28 लाख 36 हजार 906 हो गया है। देश में कोरोना के नए रोगियों के मिलने के बाद सक्रिय मामलों का आँकड़ा बढ़कर एक लाख के पार हो गया है। देश में फिलहाल कोरोना के 1 लाख 07 हजार 189 सक्रीय मामले हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के सक्रीय मामलों में 2 हजार 634 की बढ़ोतरी हुई है।

जीएसटी दिवस: वित्तमंत्री नई दिल्ली में समारोह का उद्घाटन करेंगी

मात्र 20 रु फीस, 20 रु की दवा.., वो वैद्य, जो जड़ी-बूटियों से कर रहा MS धोनी का इलाज

मुंबई में भारी बारिश कहर, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -