5 साल से छोटे बच्चों को शिकार बना रहा है ओमिक्रॉन वैरिएंट! वैज्ञानिकों ने दिया चौंकाने वाला बयान
5 साल से छोटे बच्चों को शिकार बना रहा है ओमिक्रॉन वैरिएंट! वैज्ञानिकों ने दिया चौंकाने वाला बयान
Share:

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर अब एक और नई चौंकाने वाली बात सामने आई है। दक्षिणी अफ्रीकी चिकित्सकों का कहना है कि इस बार 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, सभी बच्चे ओमिक्रॉन से संक्रमित नहीं हैं, फिर भी बच्चों में वायरस बढ़ने से चिंता अवश्य बढ़ गई है। ओमिक्रॉन वैरिएंट कितनी तेजी से फैल रहा है, इसका अनुमान इसी बात से लगा सकते हैं कि शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका में 16,055 नए केस सामने आए हैं तथा 25 रोगियों की मौत हुई है। जबकि, नवंबर के दूसरे सप्ताह में रोजाना सिर्फ 200 मामले ही सामने आ रहे थे। हालांकि, बढ़ते संक्रमण के बीच एक्सपर्ट्स ने छोटे बच्चों को लेकर चिंता व्यक्त की है। 

दक्षिण अफ्रीका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेबल डिसीजेस (NICD) की डॉ. वासिला जसैट ने बताया, 'किसी भी संक्रमण में बच्चों के संक्रमित होने का संकट कम रहता है। पहले की महामारियों में भी यही देखने को मिला है। मगर तीसरी लहर में 5 वर्ष से छोटे बच्चों एवं 15 से 19 वर्ष के युवाओं के हॉस्पिटल में एडमिट होने की संख्या बढ़ी थी तथा अब चौथी लहर में हमने सभी एज ग्रुप में वायरस की बढ़ने का ट्रेंड देखा है, विशेष रूप से 5 वर्ष से छोटे बच्चों में।' 

उन्होंने कहा, 'उम्मीद के अनुसार बच्चों में संक्रमण अब भी कम है। मगर 5 वर्ष से छोटे बच्चों में अधिक तेजी से बढ़ रहा है। 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग इस संक्रमण से सबसे अधिक संक्रमित हैं तथा दूसरे नंबर पर 5 वर्ष से छोटे बच्चों की संख्या है।' उन्होंने ये भी कहा कि इस बार हमें कुछ अलग ट्रेंड भी देखने को मिल रहा है। NICD से संबंधित डॉ. मिशेल ग्रोम ने भी यही चिंता व्यक्ति है। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों में वायरस तेजी से क्यों फैल रहा है, इस पर रिसर्च होगी। इस बारे में अभी कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सरकारों को बच्चों के लिए बेड एवं स्टाफ बढ़ाने की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है।

चक्रवात तूफ़ान जवाद की वजह से रद्द हुई 150 ट्रैन

1123 किलो प्याज बेचीं लेकिन बस 13 रुपये की कमाई, क्या है पूरा मामला

आज इंदौर में मनेगा टंट्या मामा का बलिदान दिवस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -