पंजाब में कोरोना का कहर, 50 से अधिक मरीजों की गई जान
पंजाब में कोरोना का कहर, 50 से अधिक मरीजों की गई जान
Share:

चंडीगढ़: देश के राज्य पंजाब में COVID-19 से मौतों कि संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। शनिवार को प्रदेश में COVID-19 से 54 व्यक्तियों की जान चली गई। इसके साथ-साथ सूबे में वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 3188 पहुंच गया है। वहीं 1588 नए केस भी सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 108684 व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, अब तक पंजाब में संदिग्ध केसों का आंकड़ा 1740183 पहुंच गया है। जिनमें पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 108684 दर्ज किया गया है। 86013 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

वही सांस लेने में दिक्कत होने पर 422 संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। 68 व्यक्तियों की स्थिति गंभीर होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया है। संक्रमण से मौतों के केस में लुधियाना नंबर एक पर बना हुआ है। यहां अब तक सबसे अधिक 708 व्यक्ति संक्रमण से मौत का शिकार हो चुके हैं। जालंधर में 365 तथा पटियाला में 312 व्यक्ति संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं। शनिवार को एसएएस नगर में 10, जालंधर में 8, अमृतसर में 6, लुधियाना में 6, पटियाला में 5, संगरूर में 4, पठानकोट में 3, बरनाला में 2, गुरदासपुर में 2, फरीदकोट में 1, फजिल्का में 1, फिरोजपुर में 1, कपूरथला में 1, मानसा में 1, मोगा में 1, मुक्तसर में 1 तथा रोपड़ में 1 शख्स की संक्रमण से मौत हो गई। सूबे में नौ ऐसे संक्रमित मिले हैं, जिनके संक्रमण का स्रोत पंजाब के बाहर का है। इसी के साथ राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है
 
वही दूसरी तरफ देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 88 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 88,600 मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,124 है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 59,92,533 हो गई है वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 94,503 तक पहुंच गया है। इसके अलावा अब तक 49,41,628 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं।

संजय राउत ने की देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात, साथ ही कही ये बात

मन की बात में बोले पीएम मोदी- नई पीढ़ी को इतिहास से अवगत कराएं, कहानी सुनाएं

बिहार चुनाव: मांझी को मिला 'महागठबंधन' छोड़ने का इनाम, नितीश सरकार ने दी जेड प्लस सुरक्षा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -