कोरोना : केरल में फिर से एक हजार से अधिक मामले आए सामने, 16,000 पहुंचा आंकड़ा
कोरोना : केरल में फिर से एक हजार से अधिक मामले आए सामने, 16,000 पहुंचा आंकड़ा
Share:

तिरुवनंतपुरम: देश में कोरोना के पैर तेजी से पसरते जा रहे है है. केरल में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं . प्रदेश में गुरुवार को 1078 नए केस आने से मरीजों का आंकड़ा 16,000 से अधिक हो गया है. कोरोना संक्रमण से 5 और संक्रमितों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 50 पहुंच गया है.   निरंतर दूसरे दिन कोरोना के 1 हजार से अधिक केस आने पर संक्रमितों का आंकड़ा 16,110 हो गया है. बुधवार को प्रदेश में 1038 केस सामने आए थे .

सीएम पिनराई विजयन ने बोला है कि 798 लोग कांटेक्ट में आए व्यक्ति के वजह से संक्रमित हुए है. वहीं, कुल 219 लोग विदेश और दूसरे प्रदेशों से आए जबकि 65 मरीजों के संपर्क का पता अभी नहीं चल पाया है. सीएम विजयन ने आगे बोला कि प्रदेश में फिलहाल 9458 संक्रमित हैं जबकि 432 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद हॉस्पिटलों से छुट्टी दे दी गयी. इसके अलावा तिरुवनंतपुरम में 222, कोल्लम में 106, एर्नाकुलम में 100, मलप्पुरम में 89, त्रिसूर में 83, अलप्पुझा में 82 और कोट्टायम में 80 केस सामने आए. बीते चौबीस घंटे में कुल 22,433 नमूनों की पड़ताल की गई.

बता दें की देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है, हालांकि इस दौरान स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा निरंतर बढ़ रहा  है. पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 49 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. भारत में कोरोना महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 12.87 लाख पहुंच गई है. एक दिन में 34,601 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं.  

कैबिनेट में शामिल हुए गोपालकृष्णा और अप्पल राजू जगन, जानिए क्या है उनके विभाग

आंध्र प्रदेश :पुलिस ने सीज की 20 लाख की अवैध शराब, युवक गिरफ्तार

राहुल गाँधी के वीडियो पर शिवराज का वार, कहा- लॉन्चिंग की कई कोशिशें हुईं, लेकिन नतीजा सिफर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -