उत्तराखंड में कोरोना ने तोडा रिकॉर्ड, 6.23 प्रतिशत पहुंची संक्रमण दर
उत्तराखंड में कोरोना ने तोडा रिकॉर्ड, 6.23 प्रतिशत पहुंची संक्रमण दर
Share:

देहरादून: देश के राज्य उत्तराखंड में COVID-19 संक्रमित मरीज रफ़्तार से बढ़ रहे हैं। इसकी वजह से राज्य की संक्रमण दर 6.23 प्रतिशत पहुंच गई है। जो अब तक की अत्यधिक संक्रमण दर है। नमूनों की जांच के आधार पर रोजाना संक्रमण का ग्राफ आगे बढ़ रहा है। वहीं रिकवरी दर 66.03 प्रतिशत तथा डबलिंग दर 23.07 दिन पर आ गई है। वही राज्य में संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 402 हो चुकी है। 

वहीं राज्य में शनिवार को सबसे अधिक रिकॉर्ड 1115 संक्रमित मरीज पाए गए थे। जिसमें देहरादून में सबसे ज्यादा 290 COVID-19 मरीज मिले। हरिद्वार में 269, ऊधमसिंह नगर में 180, नैनीताल में 110, पिथौरागढ़ में 68, उत्तरकाशी में 51, टिहरी में 46, पौड़ी में 31, रुद्रप्रयाग में 25, चमोली में 14, बागेश्वर में 13, चंपावत में 10 तथा अल्मोड़ा शहर में आठ लोग COVID-19 की चपेट में आए।

COVID-19 संक्रमित केस बढ़ने से सरकार ने उपचार की पर्याप्त व्यवस्था की हैं। पुरे राज्य में 413 कोविड केयर सेंटर बनाकर करीब 30 हजार बेड के इंतजाम किये गए है। वहीं बड़े प्राइवेट अस्पतालों में सीरियस COVID-19 मरीजों के इलाज के लिए आईसीयू बेड आरक्षित किए हैं। संक्रमित केस बढ़ने के साथ ही एक्टिव मरीज 9000 से ज्यादा हो गए हैं। हालांकि एक्टिव मरीजों की तुलना में राज्य में बेड के इंतजाम तीन गुना ज्यादा है। तत्कालीन में राज्य के विभिन्न हॉस्पिटलों में 481 आईसीयू बेड व वेंटीलेंटर, 1087 ऑक्सीजन युक्त बेड, 2206  आईसोलेशन बेड के इंतजाम है। इसी के साथ राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों से स्थिति और अधिक भयावह हो सकती है।

कंगना-शिवसेना विवाद: संजय राउत के खिलाफ भाजपा IT सेल ने दी शिकायत, लगाया ये आरोप

अब शहरों में निकलेंगे मंत्री, देंगे विपक्ष को जवाब

आज से यूपी हुआ अनलॉक, अब 24 घंटे चालू रहेगी सेवाएं

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -