उत्तराखंड में मिले 1043 नए कोरोना संक्रमित केस, 15 की हुई मौत
उत्तराखंड में मिले 1043 नए कोरोना संक्रमित केस, 15 की हुई मौत
Share:

देहरादून: देश के राज्य उत्तराखंड में निरंतर कई दिन से एक हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं। सोमवार को राज्य में 1043 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ-साथ राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 33 हजार के पार पहुंच चूका है। वहीं सक्रीय मामले का आंकड़ा 10374 हो चूका है। राज्य में अभी तक 22077 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 

हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 8574 सैंपल निगेटिव मिले हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 385 COVID-19 संक्रमित मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 224, ऊधमसिंह नगर में 214, नैनीताल में 46, उत्तरकाशी में 37, चमोली में 36, टिहरी में 24, पौड़ी में 23, चंपावत में 20, पिथौरागढ़ में 19,अल्मोड़ा में सात, रुद्रप्रयाग में पांच, बागेश्वर शहर में तीन COVID-19 मरीज मिले हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 33016 हो गया है।

राज्य में 15 COVID-19 मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में नौ, दून मेडिकल कॉलेज में दो, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में चार संक्रमितों ने दमतोड़ा है। अब मरने वालों का आंकड़ा 429 हो गया है। राज्य में सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण की दर निरंतर बढ़ रही है। संक्रमण दर अब तक की सबसे ज्यादा 6।51 प्रतिशत पर आ गया है। वहीं रिकवरी दर 66।87 प्रतिशत तथा डबलिंग दर 21।89 दिन हो गई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना के मामलों में अत्यधिक इजाफा हो रहा है। अतः आवश्यक है की हम अपनी सुरक्षा स्वयं करे, तभी कही जाकर कोरोना को मात दी जा सकेगी।

पंजाब में नहीं थम रहा कोरोना से मरने वालों का सिलसिला, 70 और मरीजों की गई जान

पंजाब में नहीं थम रहा कोरोना से मरने वालों का सिलसिला, 70 और मरीजों की गई जान

उत्तराखंड में 21 सितंबर से नहीं खुलेंगे विद्यालय

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -