देशभर में 24 घंटों में बढ़ा कोरोना का आंकड़ा, जानें बाकी शहरो के बारे में
देशभर में 24 घंटों में बढ़ा कोरोना का आंकड़ा, जानें बाकी शहरो के बारे में
Share:

नई दिल्ली: दिनों दिन बढ़ती जा रही कोरोना वायरस के संक्रमण और मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं देश में दिन व दिन मौत के मामले एक के बाद एक बढ़ते जा रहे है. जंहा अब भी यह पूरी तरह से साफ़ नहीं हो पाया है कि इस वायरस से कब तक निजात मिल सकता है. 

देश में 24 घंटे में कोरोना के 18522 मामले: देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 18,522 नए मामले सामने आए हैं और 418 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,66,840 हो गई है, जिनमें से 2,15,125 सक्रिय मामले हैं, 3,34,822 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 16,893 लोगों की मौत हो गई है.

ठाणे में कोरोना के 1561 नए मामले: मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के ठाणे में बीते सोमवार को कोविड-19 के 1,561 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 31,850 पहुंच चुका है . इसके अलावा जिले में 36 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,019 हो गई.

पुणे में कोरोना के 833 नए मामले: महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 833 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों आंकड़ा 21,690 पहुंच गया जबकि संक्रमण से 12 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जिले में अब तक कुल 732 लोगों की मौत हो चुकी है.

रिलीज हुए भुज के दो नए पोस्टर्स, बेहतरीन लुक में दिखे अजय और संजू

आज सम्पूर्ण देश को संबोधित करेंगे पीएम

सरकारी व निजी स्कूल 31 जुलाई तक रहेंगे बंद, इस राज्य में जारी किया गया आदेश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -