देशभर में तेजी से फ़ैल रहा कोरोना का Delta+ वैरिएंट, जानिए क्या हैं इसके लक्षण और बचने के उपाय
देशभर में तेजी से फ़ैल रहा कोरोना का Delta+ वैरिएंट, जानिए क्या हैं इसके लक्षण और बचने के उपाय
Share:

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप से लोग अभी पूरी तरह उबरे भी नहीं है कि अब इस वायरस का नया डेल्टा प्लस वेरिएंट देश में दस्तक दे चुका है. ये नया डेल्टा प्लस वायरस काफी तेजी से फैल रहा है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब और मध्य प्रदेश में नए डेल्टा प्लस के कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं. ऐसे में लोगों में एक बाद फिर से दहशत नज़र आ रही है. बता दें कि कोरोना का नया डेल्टा वैरिएंट यानी B.1.617.2 सबसे पहले भारत में पाया गया था. अब धीरे-धीरे कई दूसरे देशों में भी इसके केस मिल रहे हैं. कोरोना वायरस के रूप में बदलावों के कारण यह डेल्टा प्लस वैरिएंट बना है. बता दें ये वायरस सबसे पहले यूरोप में पाया गया था. स्पाइक प्रोटीन कोरोना वायरस का मुख्य हिस्सा है. जिससे सहायता से ये वायरस मनुष्य से शरीर में घुसकर संक्रमण फैलाता है.

कोरोना के इस नए वैरिएंट की सबसे खतरनाक बात ये है कि ये अभी तक के तमाम वैरिएंट में सबसे तेज रफ़्तार से फैलने वाला वैरिएंट है. हालांकि, अल्फा वैरिएंट भी बहुत तेजी से फैलने वाला है, किन्तु डेल्टा वैरिएंट 60 फीसद और ज्यादा संक्रामक है. डेल्टा से मिलता-जुलता कप्पा वैरिएंट वैक्सीन को भी चकमा दे सकता है. हालांकि ये अधिक नहीं फैला. मगर अब सुपर-स्प्रेडर डेल्टा प्लस वेरिएंट ने लोगों में चिंता पैदा कर दी है. 

कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के लक्षण
1- कोराना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के आम लक्षणों में बुखार, सूखी खांसी और थकान जैसी समस्याएं हो रहीं हैं. 
2- कोराना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के गंभीर लक्षणों में सीने में दर्द, सांस फूलना और सांस लेने में तकलीफ हो रही है.
3- इसके साथ ही त्वचा पर चकत्ते, पैर की उंगलियों का रंग में बदलना जैसे लक्षण भी नज़र आ रहे हैं.
4- इसके अलावा गले में खराश, स्वाद और गंध चले जाना, सिरदर्द और दस्त जैसी समस्याएं भी हो रही है.


कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से कैसे बचाव करें ?
1- कोरोना के किसी भी वैरिएंट से बचने के लिए वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है, इसलिए टीका अवश्य लगवाएं
2- घर से बाहर जाते समय डबल मास्क अवश्य पहनें.
3- हाथों को बार-बार साबुन से अच्छी तरह 20 सेकेंड तक धोएं.
4- शारीरिक दूरी का पालन करें, लोगों से 6 फीट की दूरी बना कर रखें.
5- घर की चीजों और आसपास की जगहों को साफ रखें और डिसइंफेक्ट करते रहें. 
6- बाहर से आने वाले सामन को पहले सेनेटाइज़ करे और तुरंत न छुएं. 

लखनऊ में आज से लगेगा रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी का टीका, ऐसे करें पंजीकरण

ICMR की स्टडी में बड़ा दावा, बताया क्या होगा कोरोना की तीसरी लहर का असर

हम साबित करना चाहते थे कि हम ODI क्रिकेट खेल सकते हैं...', 1983 को याद कर बोले कपिल देव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -