भोपाल में 10 मई तक बढ़ सकता है कोरोना कर्फ्यू, नरोत्तम मिश्रा ने दिए संकेत
भोपाल में 10 मई तक बढ़ सकता है कोरोना कर्फ्यू, नरोत्तम मिश्रा ने दिए संकेत
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच कई शहरों में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है और अब उसे बढ़ाया भी जा रहा है। बीते कल ही इंदौर में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है। ऐसे में अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू के लिए विचार किया जा रहा हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना कर्फ्यू को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि, 'मध्यप्रदेश में 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा, भोपाल में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू करने पर अभी विचार किया जा रहा है।'

इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस के वैक्सीन वाले बयान पर कहा, 'पहले दिन से भ्रम फैला रखा है कांग्रेस का काम सिर्फ उंगली उठाना है पहले कहते थे भाजपा की वैक्सीन है सुअर की चर्बी मिली है।' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, ''आपदा को अवसर में बदलने की फिराक में कई लोग दवाओं की कालाबाजारी कर रहे हैं। कई मामले सामने आए हैं। सरकार कालाबाजारी करने वालों की संपति राजसात करेगी। कालाबाजारी करने पर संपति जब्त करेंगे।''

आप सभी को हम यह भी बता दें कि आज ही मध्यप्रदेश के अशोकनगर में ऑक्सीजन की कमी से 3 मरीजों की मौत हो गई। इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बात की और कहा, ''व्यवस्था में कमी हो सकती है लेकिन उपलब्धता में नहीं।'' वहीं इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान और वरिष्ठ पत्रकार मनोज राजपूत के निधन पर दु:ख जताया हैं।

भोपाल: कोरोना संकट के बीच चोरी हुई फैबिफ्लू टैबलेट

अपने नागरिकों के लिए अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी, कहा- जल्द से जल्द भारत छोड़ें

इस दिन पाकिस्तान पहुंचेगी कोरोनोवायरस वैक्सीन की खुराक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -