भारत में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में 58 हजार से अधिक मामले आए सामने
भारत में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में 58 हजार से अधिक मामले आए सामने
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते केसों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 58 हजार नए केस सामने आए हैं, जो कि मंगलवार की प्रातः दर्ज मामलों से 20 हजार अधिक हैं. मंगलवार को 37,379 नए केस दर्ज हुए थे. वहीं, कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से भी लोगों में खौफ का माहौल है. बीते 24 घंटे में ओमिक्रोन के 243 नए केस सामने आए हैं, जिसके साथ ही ओमिक्रॉन वेरिएंट की चपेट में आने  वाले मरीजों का आँकड़ा 2135 हो गया है.

वही देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 58,097 नए केस आए हैं, इस के चलते केवल 15,389 मरीज ठीक हो सके हैं. जबकि 534 मरीजों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. भारत में ओमिक्रोन के केस बढ़कर 2135 हो ग‌ए हैं, जिसमें 828 मरीजों के स्वस्थ होने की खबर है. सबसे अधिक ओमिक्रॉन के मामलों वाले प्रदेशों की बात करें तो महाराष्ट्र 653 संक्रमितों के साथ नंबर एक पर है, जबकि दूसरे नंबर पर उपस्थित दिल्ली में संक्रमितों का आँकड़ा 464 पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों का आँकड़ा बढ़कर 2,14,004 हो गया है. वहीं, भारत में एक दिन में कोरोना के 58,097 नए केस सामने आने के पश्चात् देश में संक्रमितों का आँकड़ा बढ़कर 3,50,18,358 हो गया. जबकि, 534 और मरीजों की मौत के पश्चात् मृतक मरीजों का आँकड़ा बढ़कर 4,82,551 हो गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना मामलों का आंकड़ा:-
> भारत में कोरोना के नए मामले- 58,097
> 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या- 15,389
> 24 घंटे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या- 534
> कुल मामले- 35,018,358
> सक्रिय मामले- 2,14,004
> कुल रिकवरी- 3,43,21,803
> कुल मौतें- 4,82,551
> कुल टीकाकरण- 1,47,72,08,846

Ind Vs SA: शार्दुल के आगे अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों ने टेके घुटने, अब बल्लेबाज़ों को करना होगा कमाल

COVID-19: भारत ने 58,097 नए मामले दर्ज किए, 500 से अधिक मौतें

गेल ने त्रिपुरा इकाई में IL&FS की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -