कोरोना के मामलों ने बढ़ाई सरकार की परेशानी, 24 में सामने आए रिकॉर्ड तोड़ संक्रमित केस
कोरोना के मामलों ने बढ़ाई सरकार की परेशानी, 24 में सामने आए रिकॉर्ड तोड़ संक्रमित केस
Share:

नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,71,202 नए मामले मिले हैं जो कल के मुकाबले 2,369 ज्यादा हैं. नए रोगियों के मिलने के पश्चात् देश में कोरोना के सक्रीय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 15,50,377 हो गया है. भारत में कोरोना सकारात्मकता दर 16.28 प्रतिशत हो गई है. देश में बीते 24 घंटे में 314 व्यक्तियों की मौतें हुई हैं जबकि कोरोना के 1,38,331 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं. वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस भी निरंतर बढ़ रहे हैं. भारत में अब तक ओमिक्रॉन के 7,743 केस सामने आ चुके हैं. बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन के मामलों में 28.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भारत में 16 लाख से अधिक कोरोना जाँच की गई. दूसरी तरफ देश में कोरोना टीकाकरण ड्राइव का रविवार को एक वर्ष पूरा हो गया. भारत में अब तक 156.76 करोड़ टीका लगाया जा चुका है. भारत में कोरोना रिकवरी रेट 94.51 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में कोरोना से स्वस्थ होने वाले रोगियों को लेकर भारत में अब तक 3,50,85,721 कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. 

महाराष्ट्र देश में सबसे संक्रमित प्रदेश है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 42,462 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 23 व्यक्तियों की मौत इस के चलते हुई है. इतना ही नहीं प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 2.6 लाख हो गए हैं. इतना ही नहीं मुंबई में बीते 24 घंटे में 81 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं. वहीं, ओमिक्रॉन के 125 मामले बीते 24 घंटे में मिले. यहां अब तक 1730 मामले मिल चुके हैं. वहीं, मुंबई में कोरोना से बीते 24 घंटे में 81 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं. यहां अब तक 1312 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. इसके अतिरिक्त 126 सैनिकों की जान जा चुकी है.

VIDEO: जहां से की थी करियर की शुरुआत 29 साल बाद फिर वहां पहुंची शिल्पा शेट्टी

चलती बस में अचानक ड्राइवर को पड़ा मिर्गी का दौरा, मसीहा बनी हाउसवाइफ ने इस तरह बचाई जान

Yamaha इन बाइक्स में दे रही हजारों का कैशबैक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -