कोरोना ने फिर उड़ाई नींद! 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड तोड़ मामले
कोरोना ने फिर उड़ाई नींद! 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड तोड़ मामले
Share:

नई दिल्ली: एक बार फिर कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 4435 नए केस सामने आए हैं. 25 सितंबर 2022 के पश्चात् से यह पहली बार है जब एक दिन में कोरोना के इतने केस सामने आए हों. 25 सितंबर 2022 को एक दिन में कोरोना के 4,777 नए केस सामने आए थे. इसके पश्चात् से कोरोना के मामलों में निरंतर गिरावट ही दर्ज की गई थी.

देश में कोरोना के 4435 नए मामलों के साथ ही सक्रिय मामलों का आंकड़ा 23 हजार के पार पहुंच गया है. वर्तमान में देश में कोरोना के 23091 मरीज इलाजरत हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 11 मरीजों की मौत हुई है, जो कि इस वर्ष में सर्वाधिक है. वर्ष 2023 में यह पहली बार है जब मौत का आंकड़ा डबल डिजिट पार कर गया है.

महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे अधिक 4 व्यक्तियों की मौत हुई है. वहीं, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पुडुचेरी और कर्नाटक में 1-1 व्यक्ति की जान गई है. फिलहाल दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.38 प्रतिशत है. देश में टीकाकरण अभियान के तहत बीते 24 घंटे में 1979 डोज लगाए गए. इसी के साथ भारत में अभी तक कोरोना के 220.66 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं. जिसमें 95.21 करोड़ सेकंड डोज तथा 22.86 करोड़ बूस्टर डोज भी सम्मिलित है. देश में कोरोना से रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है. वहीं सक्रीय मामले 0.05 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 2508 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं तथा कुल ठीक होने वाले मरीजों का आँकड़ा 4.41 करोड़ पहुंच गया है. 

शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने उठा लिया ये खौफनाक कदम

सिक्किम में हुए हादसे में बढ़ी मरने वालों की संख्या

महाराष्ट्र में अंतरिक्ष से गिरे थे आग जैसे गोले, अब ISRO ने किया ये बड़ा खुलासा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -