फिर लौट रहा कोरोना संक्रमण, आज ढाई हजार से ज्यादा नए केस और 30 लोगों की मौत
फिर लौट रहा कोरोना संक्रमण, आज ढाई हजार से ज्यादा नए केस और 30 लोगों की मौत
Share:

भारत में कोरोना का ग्राफ पहले काफी कम हो गया था लेकिन अब दिन पर दिन यह ग्राफ बढ़ता चला जा रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,541 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ 30 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जी हाँ, आप सभी को यह भी बता दें कि भारत में संक्रमण दर 0.84 फीसदी पर है और एक्टिव केसों की संख्या 16 हजार 522 हो चुकी है। इसी के साथ बीते 24 घंटे में 1,862 लोगों ने कोरोना को हराया है। आप सभी को यह भी जानकारी दे दें कि देश के कोरोना केस बढ़ने के पीछे दिल्ली का आंकड़ा मायने रखता है। जी दरअसल दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,083 नए मामले सामने आए थे और एक शख्स ने जान भी गंवाई थी।

हालाँकि फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 3,975 एक्टिव केस हैं। वहीं संक्रमण दर 4.48 फीसदी पर पहुंच चुकी है। इसी के साथ भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,02,115 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,50,19,817 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। आप सभी को बता दें कि कोरोना के आंकड़ों में उछाल पिछले कुछ दिनों से देखने के लिए मिल रही है। बीते रविवार को भी देश में कोरोना के 2593 नए केस आए थे। हीं 44 की मौत हुई थी। इन दिनों बढ़ते कोरोना केस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (27 अप्रैल) को मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करने वाले हैं।

जी हाँ और इस बैठक में संक्रमण पर चर्चा की जाएगी। केवल यही नहीं बल्कि इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण एक प्रेजेंटेशन भी देंगे।

देश के कोरोना आंकड़े- कुल मामले: 4,30,60,086

सक्रिय मामले: 16,522

कुल रिकवरी: 4,25,21,341

कुल मौतें: 5,22,223

कुल वैक्सीनेशन: 1,87,71,95,781

कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 2593 नए केस और 44 संक्रमितों की मौत

कोरोना वापसी की आहट!, एक दिन में 2527 लोग संक्रमित-33 की मौत

कोरोना की वापसी: रेड जोन में दिल्ली के छह जिलों सहित आधा एनसीआर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -