MP: बढ़ते कोरोना मामलों के चलते अलर्ट मोड पर सरकार, CM शिवराज ने बुलाई आपात बैठक
MP: बढ़ते कोरोना मामलों के चलते अलर्ट मोड पर सरकार, CM शिवराज ने बुलाई आपात बैठक
Share:

भोपाल: देश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर केंद्र और राज्य दोनों ही सरकार अलर्ट मोड पर है। इस समय कई राज्य हैं जहाँ कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। हालाँकि इसे देखते हुए राज सरकार अपने काम में लग गई है। इसी लिस्ट में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार भी शामिल है। इस समय शिवराज सरकार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए चिंता में आ गई है। जी दरअसल कोरोना के केसों को देखते हुए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को कोरोना से अलर्ट किया है। हाल ही में CM ने कहा कि ''केरल राज्य की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। हमारे पड़ोसी राज्यों में भी लगातार केस बढ़ रहे हैं। मप्र में भी पिछले दो हफ्ते में मामलों में बढोतरी देखी गई है। हमें सतर्क रहने की जरूरत है।''

आज यानी गुरुवार को CM ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आपात बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है 1 घंटे तक यह बैठक चलेगी और इस बैठक में एक बार फिर राज्य पर पाबंदियां लगाए जाने पर विचार किया जा सकता है। आप सभी को बता दें कि जबलपुर में लगातार नए संक्रमित मिल रहे हैं और इसी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। जी दरअसल कलेक्टर ने हाल ही में आदेश जारी करते हुए कहा कि, 'कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घूमता नजर नहीं आना चाहिए। बिना मास्क के घूमने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।' इसके अलावा उन्होंने कहा कि 'आदेश का सभी सख्ती से पालन करें।'

वहीं दूसरी तरफ राजगढ़ में सीएम शिवराज ने कहा, 'सरकार का टारगेट है कि सितंबर के आखिरी तक वैक्सीन का पहला डोज सभी लोगो को लग जाए। केंद्र सरकार हमें फ्री में वैक्सीन उपलब्ध करवा रही है। पहले डोज के साथ हमें दूसरे डोज की भी चिंता करना पड़ेगी, इसलिए पहला डोज लगवा चुके पात्र दूसरा डोज भी लगवा लें। प्रदेश के कई जिलों में कोविड केस की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। हमारे पड़ोसी राज्यों में, खासकर दक्षिण के राज्यों में लगातार केसों की संख्या बढ़ रही है। केरल की स्थिति भी सब जानते हैं। महाराष्ट्र में भी नागपुर, मुंबई, पुणे में फिर से केस बढ़ने लगे हैं।'

गणपति उत्सव: तीसरी लहर से बचने के लिए BMC ने जारी की गाइडलाइंस

एयर इंडिया ने शुरू की हैदराबाद और लंदन के बीच अपनी पहली नॉन-स्टॉप सेवा

TRS पार्टी के नेता नशे का इस्तेमाल करते हैं: बंडी संजय कुमार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -