लगातार कम हो रहे हैं कोरोना के मामले लेकिन मृत्यु दर में नहीं आ रही है कमी, देंखे 24 घंटों का आँकड़ा
लगातार कम हो रहे हैं कोरोना के मामले लेकिन मृत्यु दर में नहीं आ रही है कमी, देंखे 24 घंटों का आँकड़ा
Share:

नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के एक लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं जो कल के मुकाबले में 16 प्रतिशत कम हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 865 व्यक्तियों की मौत भी हुई है, जिससे कोरोना से मरने वालों का कुल आँकड़ा बढ़कर 5 लाख 01 हजार 979 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को भारत में कोरोना के 1 लाख 07 हजार 474 नए केस दर्ज किए गए. 

वही शनिवार को कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज करने वाले प्रदेशों में केरल टॉप पर है. केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 33 हजार 538 नए केस सामने आए हैं. तत्पश्चात, कर्नाटक में 12 हजार 009 नए केस, महाराष्ट्र में 11 हजार 394 केस, तमिलनाडु में 7 हजार 524 केस तथा राजस्थान में 5 हजार 602 नए केस सामने आए हैं.

आंकड़ों के अनुसार, भारत में मिले कुल नए कोरोना के मामलों में से 65.19 प्रतिशत मामले इन 5 प्रदेशों से सामने आए हैं, जिनमें अकेले केरल 31.21 प्रतिशत नए मामलों के लिए जिम्मेदार है. देश में कोरोना का रिकवरी दर अब 95.91 प्रतिशत हो गया है. बीते 24 घंटों में कुल 2 लाख 13 हजार 246 रोगी स्वस्थ भी हुए हैं, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों का आँकड़ा 4 करोड़ 04 लाख 61 हजार 148 हो गया है. भारत में कोरोना के अब 12 लाख 25 हजार 011 सक्रीय मामले हैं. बीते 24 घंटों में एक्टिव मामलों में 1 लाख 06 हजार 637 की कमी आई है. 

हॉकी इंडिया ने जूनियर महिला शिविर के लिए टीम का किया एलान

ट्रैन में यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर, रेलवे ने रद्द की 750 से भी ज्यादा ट्रेनें

यूपी में इस दिन से खुलेंगे स्‍कूल-कॉलेज, करना होगा इन नियमों का पालन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -