देशभर में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटों में सामने आए 3722 नए केस
देशभर में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटों में सामने आए 3722 नए केस
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 78 हजार को पार कर गई है. गुरुवार सुबह जारी किए गए अपडेट के अनुसार, अब देश में कुल कंफर्म केस की तादाद 78 हजार 3 है. इसमें से 26 हजार 235 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 2549 लोग जान गंवा चुके हैं. बीते 24 घंटे में 3722 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 134 लोगों की मौतें हुई हैं. साथ ही 1894 मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए हैं.

अभी देश में कोरोना वायरस के 49 हजार 219 सक्रीय मामले हैं. महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम सबसे अधिक है. यहां मरीजों की तादाद 26 हजार के पार कर चुकी है. मरने वालें लोगें की संख्या भी 975 तक जा पहुंची है. वहीं, गुजरात में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9 हजार 267 तक जा पहुंचा है, जबकि मरने वाले मरीजों की संख्या 566 है.

तमिलनाडु में भी तेजी से कोरोना का संक्रमण फ़ैल रहा है. अब तक यहां 9 हजार 227 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें 64 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8 हजार के आसपास पहुंच गया है. स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी के अपडेट के अनुसार, दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 7 हजार 998 है, जिसमें 106 लोगों की जान जा चुकी है.

श्रम कानून कमजोर करने को लेकर कई राज्यों की मुश्किलें बड़ी

इन राज्यों में तबाही मचा सकता है कोरोना, मिले खतरनाक संकेत

कोरोना को लेकर अफवाह फैला रहा था बुजुर्ग, पुलिस ने किया ऐसा हाल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -