छत्तीसगढ़ के इन स्थानों पर हुआ कोरोना का ब्लास्ट, 11 लोगों की हुई मौत
छत्तीसगढ़ के इन स्थानों पर हुआ कोरोना का ब्लास्ट, 11 लोगों की हुई मौत
Share:

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोविड का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है। रोज बड़ी तादाद में संक्रमित मरीज भी देखने को मिल रहे है। इस दैरान छत्तीसगढ़ में कोविड के 5,661 नए केस सुनने को मिल रहे है। इसी के साथ ही राज्य शनिवार को संक्रमितों का आंकड़ा 10,91,868 पहुंच चुका है। फिलहाल राज्य में 31181 मरीज सक्रिय अवस्था में हैं।

11 और मरीजों की मृत्यु: राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने शनिवार को कहा है कि शनिवार को 245 लोगों को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल चुकी है, वहीं 4980 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि को पूरा कर लिया है। राज्य में शनिवार को कोविड संक्रमण की चपेट में आने से 11 और मरीजों की जान चली गई है।

सबसे अधिक रायपुर से मिले 1789: अधिकारियों ने कहा है कि शनिवार को सामने आए मरीजों में रायपुर से 1789, दुर्ग से 690, राजनांदगांव से 222, बालोद से 99, बेमेतरा से 65, कबीरधाम से 35, धमतरी से 132, बलौदाबाजार से 102, महासमुंद से 100, गरियाबंद से 14, बिलासपुर से 331, रायगढ़ से 390, कोरबा से 196, जांजगीर—चांपा से 294, मुंगेली से 181, गौरेला, पेंड्रा, मरवाही से 19, सरगुजा से 122, कोरिया से 62, सूरजपुर से 99, बलरामपुर से 20, जशपुर से 62, बस्तर से 102, कोंडागांव से 83, दंतेवाड़ा से 119, सुकमा से 105, कांकेर से 133, नारायणपुर से 36 और बीजापुर से 59 केस मिले है।

इन शहरों के बीच चलेगी ‘दिव्य काशी यात्रा’ ट्रेन

मिल गया अरुणाचल से किडनैप हुआ 17 वर्षीय ‘मीराम तारौन’

सर्दी के मौसम में गर्मी का मजा देंगी भारत की ये जगहें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -