कोरोना ने लिया भयवाह रूप, 3.62 लाख लोग हुए संक्रमित, मृत्यु दर कर देगी हैरान
कोरोना ने लिया भयवाह रूप, 3.62 लाख लोग हुए संक्रमित, मृत्यु दर कर देगी हैरान
Share:

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण ने हर तरफ अपना आतंक मचा रखा है वही देश में कोरोना के प्रतिदिन के मामलों में हल्की गिरावट के पश्चात् फिर तेज वृद्धि दर्ज की गई है, क्योंकि मंगलवार को 3 लाख 62 हजार 787 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। जबकि 3285 रोगियों की मौत हो गई। मंगलवार प्रातः 3.23 लाख केस आए थे, किन्तु रात 12 बजे तक यह संख्या बढ़कर 3.62 लाख के पार चली गई। इससे पहले सोमवार को 3.52 लाख से अधिक केस दर्ज किए गए थे, जबकि 2800 से अधिक रोगियों ने दम तोड़ा था। यह महामारी का आरम्भ से अब तक का अत्यधिक आंकड़ा है।

वही देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,79,88,637 हो गया है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण से 3285 और लोगों के जान गंवाने से मृतक संख्या बढ़कर 2,01,165 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। यह संख्या बढ़कर 29,72,106 हो गई है, जो कुल संक्रमितों का 16.34 प्रतिशत है। 

मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,48,07,704 हो गई है। बीते 24 घंटे में 2771 लोगों की मौत हो गई। इनमें महाराष्ट्र में 895 मरीजों की, दिल्ली में 381, उत्तर प्रदेश में 264, छत्तीसगढ़ में 246, कर्नाटक में 180, गुजरात में 170 और झारखंड में 131 रोगियों की मौत हुई। देश में संक्रमण से अब तक 2,01,165 लोगों की मौत हुई है। इनमें से महाराष्ट्र में 66,179 रोगियों की, दिल्ली में 15,009, कर्नाटक में 14,807, तमिलनाडु में 13,728, उत्तर प्रदेश में 11,678, पश्चिम बंगाल में 11,082 पंजाब में 8630, आंध्र प्रदेश में 7800 तथा छत्तीसगढ़ में 7782 रोगियों की मौत हुई है।

दुखद! नहीं रही पीएम मोदी की चाची नर्मदाबेन, कोरोना से गई जान

कोरोना के कारण शराब बंदी के बाद शुरू हुई होम डिलीवरी

सर्वोच्च न्यायालय ने वेदांत को तमिलनाडु में O2 संचालित करने की दी अनुमति

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -