नई दिल्ली : अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कोच जेराडरे मार्टिनो ने कोपा अमेरीका टूर्नामेंट के 100वें संस्करण के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम में स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी को शामिल किया गया है.टूर्नामेंट 3 जून से 26 जून तक अमेरिका में खेल जाएगा.
मेसी के अलावा हेबेइ के इजेक्वेल लावेजी को टीम में शमिल किया गया है. बार्सिलोना की जूनियर टीम के कार्लोस तेवेज को जगह नहीं मिली है.
मार्टिनो ने इटली के क्लब नापोली के लिए इटेलियन लीग में सबसे ज्यादा गोल करने वाले गोंजालो हिग्युएन और मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलने वाले सर्गियो एग्वेरो को तेवेज की जगह टीम में चुना है. विक्टर कुएस्टा को पहली बार टीम में जगह दी गई है.
1993 से खिताब न जीतने वाली अर्जेंटीना को ग्रुप-डी में बोलीविया, पनामा, चिली के साथ रखा गया है। टीम का पहला मैच जून छह को सैन फ्रांसिस्को में होगा.