मोबाइल ठीक नही होने पर Samsung देगी 64 हजार रुपए

सैमसंग कंपनी जहा गैलेक्सी नोट 7 की मार झेल रही है. वही सैमसंग की मुश्किलें हर स्तर पर कम होने का नाम नही ले रही है. ऐसे में खबर मिली है कि हाल में जिला उपभोक्ता फोरम ने अपना एक फैसला सुनाते हुए वारंटी अवधि में खराब हुए मोबाइल फोन को ठीक नहीं करने पर फोन निर्माता कंपनी सैमसंग को उसका मूल्य 64 हजार रुपए एक माह के अंदर देने का आदेश दिया है.

वही इसके साथ ही अगर तय सिमा में पैसे नही दिए गए तो परिवाद दाखिल करने की तारीख से लेकर अब तक दस प्रतिशत ब्याज भी सैमसंग को देना होगा. 15 हजार रुपए बतौर क्षतिपूर्ति और दो हजार रुपए मुकदमा खर्च भी उपभोक्ता को देने का आदेश दिया है.

आपको बता दे कि ईशान देव गिरि नाम के व्यक्ति ने फोरम के समक्ष सैमसंग इंडिया नई दिल्ली के एमडी और इंदिरा भवन स्थित ब्यूटी कलेक्शन के खिलाफ शिकायत की थी. जिसमे फरियादी द्वारा कहा गया था,  सात मई 2015 को सैमसंग कंपनी का गैलेक्सी एस-6 , ब्यूटी कलेक्शन से 64 हजार रुपए में खरीदा था. जिसके बाद इसमें समस्या आने लगी. इसको लेकर कंपनी के विक्रेता शाप और अधिकृत सर्विस सेंटर पर बताया गया, किन्तु सही नही हो सका. जिसके बाद परिवाद दायर की गयी थी.

Samsung के Galaxy Note 7 की बिक्री...

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -