एक्सपोर्ट में लगातार सातवें महीने भी गिरावट जारी
एक्सपोर्ट में लगातार सातवें महीने भी गिरावट जारी
Share:

नई दिल्ली : वैश्विक सुस्ती और कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के चलते देश के एक्सपोर्ट (निर्यात) में लगातार सातवें महीने गिरावट दर्ज की गई है. इस साल जून में निर्यात 15.82 प्रतिशत घटकर 22.28 अरब डॉलर (करीब 1 लाख 42 हजार 340 करोड़ रुपये) पर आ गया.बीते साल इसी महीने में यह आंकड़ा 26.47 अरब डॉलर था. और नवम्बर 2014 में निर्यात 7.27 प्रतिशत बढ़ा था उसके बाद से एक्सपोर्ट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

वाणिज्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जो आंकडे जारी किए है उनके अनुसार जून में पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में 53, इंजीनियरिंग में 5.5, लेदर व लेदर गुड्स में करीब 5 और रसायन में 1.26 प्रतिशत की कमी आई है. चालू वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही के दौरान देश से होने वाला कुल निर्यात 11.61 प्रतिशत कम होकर 66.69 अरब डॉलर रहा.

ताजा आकड़ों के अनुसार पहली तिमाही में तेल और सोने के आयात में कमी के चलते इंपोर्ट(आयात) में भी कमी आई है. जून में देश से 33.11 अरब डॉलर का कुल आयात हुआ, जो बीते साल की इसी अवधि के मुकाबले 13.40 फीसद कम है. पिछले वर्ष जून में यह आंकड़ा 38.24 अरब डॉलर था. इसी तरह मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आयात 12.61 फीसद घटकर 98.91 अरब डॉलर रहा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -