कांग्रेस ने किया रक्षा मंत्री के इस बयान का समर्थन
कांग्रेस ने किया रक्षा मंत्री के इस बयान का समर्थन
Share:

नई दिल्लीः केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान का कांग्रेस ने समर्थन किया है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा और परमाणु नीति के सवाल पर कांग्रेस पूरी तरह सरकार के साथ है। इसमें संदेह की कोई गुंजाइश नहीं कि देश की सुरक्षा और परमाणु हथियारों की नीति को लेकर कांग्रेस सरकार के हर फैसले के साथ खड़ी होगी। पूरा देश इस मामले में सरकार के साथ खड़ा होगा।

लेकिन रक्षा मंत्री का परमाणु नीति को लेकर दिया बयान अस्पष्ट है या फिर इस बात का संकेत दे रहा कि सरकार परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की नीति पर पुनर्विचार के विकल्प पर गौर कर रही है। दरअसल रक्षा मंत्री की ओर से परमाणु हथियार का पहले उपयोग नहीं करने की 'नो फस्ट यूज' की भारत की नीति के विकल्प पर पुनर्विचार के संकेतों के मद्देनजर कांग्रेस ने यह बात कही।

कांग्रेस प्रवक्ता सिंघवी ने कहा कि परमाणु नीति का मसला बेहद संवेदनशील है और गंभीर है, इसीलिए रक्षा मंत्री को देश को इस बारे में स्पष्टता से बताना चाहिए। ऐसे संवेदनशील मसले पर रक्षा मंत्री को शब्दों की बाजीगरी के उपयोग से बचना चाहिए। सिंघवी ने कहा कि पार्टी की तरफ से वे यह आश्वस्त करते हैं कि सरकार परमाणु हथियारों को लेकर जो भी रणनीति तय करेगी कांग्रेस उसका पूरा समर्थन करेगी। गौरतलब है कि पहले भी पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर इस तरह के बयान दे चुके हैं।

15 दिसंबर को हो सकता है उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष का ऐलान, एक दिसंबर से होंगे चुनाव !

आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला पर भी शिकंजा कसा, RDA जारी करने वाला है नोटिस

केंद्र शासित प्रदेश घोषित होने से गदगद हुए लद्दाख के सांसद, कहा- ये फैसला और कोई नहीं ले सकता था

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -