नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शराब नीति को लेकर हरियाणा की खट्टर सरकार पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि हरियाणा में अब स्कूल टीचर ही शराबियों की गिनती करेंगे. सुरजेवाला ने सरकार से सवाल किया है कि जब स्कूल टीचर्स को यह काम दिया जाएगा तो वे बच्चों को कब पढ़ाएंगे?
रणदीप सुरजेवाला ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'अंधेर नगरी - चौपट राजा, यही है.....भाजपा-जजपा का बैंड बाजा. अब स्कूल मास्टर 40 शराबियों की गिनती करेंगे, मास्टर ही शराबियों व नशेड़ियों की सूची बनाएंगे, तो फिर बच्चों को कब पढ़ाएंगे और सिखाएंगे?' रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में करनाल जिले में जारी किए गए एक सरकारी पत्र को पोस्ट किया है जो जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम है. इसमें कहा गया है कि शिक्षा अधिकारी एक सप्ताह के भीतर एक रिपोर्ट दें और बताएं कि प्रत्येक ब्लॉक में कितने लोग, छात्र या स्टाफ मेंबर ड्रग एडिक्ट हैं या शराबी हैं. इनकी गिनती के लिए स्कूल प्रिंसिपल या हेडमास्टर से सहायता लेने की बात कही गई है.
रणदीप सुरजेवाला ने इस निर्देश पर हरियाणा सरकार को आड़े हाथों पर लेते हुए सवाल किया है कि जब स्कूल मास्टर शराबियों की गिनती करेंगे तो वे बच्चों को कब पढ़ाएंगे. इससे पहले शराब घोटाले की जांच के लिए गठित की गई SIT की रिपोर्ट को लेकर भी सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा था. कांग्रेस नेता ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हरियाणा में सरेआम शराब घोटाला हुआ और औने-पौने दामों पर बेहिसाब शराब बेची गई. सुरजेवाला ने इसके लिए भाजपा और जजपा की गठबंधन सरकार को जिम्मेदार करार दिया है.
आज सीएम अटल रोहतांग सुरंग के उद्घाटन की तैयारियां का करेंगे निरिक्षण
'क़ुरान शरीफ' की प्रति जलाने पर भड़का दंगा, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर बरसाए पत्थर