भोपाल: भाजपा के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसपर कांग्रेस ने तंज कसा है. दरअसल, सिंधिया द्वारा साझा की गई तस्वीर में वह मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ पुलिस अधिकारी को निर्देश देते दिखाई दे रहे हैं. उनकी इस तस्वीर को लेकर कांग्रेस ने पूछा है कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन है?
दरअसल, सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के साथ इंदौर में प्रशासनिक अधिकारियों से महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और चलित नशा मुक्ति केंद्र को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।'' इस तस्वीर में सिंधिया के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेता दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि सिंधिया भाजपा का दमन थामने के बाद से ही कांग्रेस के निशाने पर रहते हैं. कांग्रेस को एक बार फिर मौका मिला और उसने तस्वीर शेयर करते हुए तंज कस दिया.
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केके मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ''मप्र का CM कौन? शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर विमानतल पर अफसरों के साथ हुई बैठक में ड्रग के खिलाफ मुहिम में पुलिस प्रशासन को फ्री हैंड दिया, निर्देश सिंगल सोफे पर बैठे श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दे रहे हैं! CM, सांसद के साथ लंबे सोफे पर बैठे हैं? चित्र पूछ रहा है, CM कौन है?''
मप्र का CM कौन? शुक्रवार को @ChouhanShivraj ने इंदौर विमानतल पर अफसरों के साथ हुई बैठक में ड्रग के खिलाफ मुहिम में पुलिस प्रशासन को फ्री हैंड दिया, निर्देश सिंगल सोफे पर बैठे श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दे रहे हैं!CM,सांसद के साथ लंबे सोफे पर बैठे हैं? चित्र पूछ रहा है, CM कौन है? pic.twitter.com/wlQHNpEc3W
— KK Mishra (@KKMishraINC) December 12, 2020
असम बीटीसी चुनाव परिणाम: बीपीएफ ने 17 सीटों पर जमाया कब्ज़ा, यूपीपीएल को मिली 12 सीटें
राज्य सरकारें सहयोग करें या न करें, लेकिन हम CAA अवश्य लागू करेंगे - कैलाश विजयवर्गीय
अमेरिका में किसान आंदोलन का उग्र समर्थन, महात्मा गांधी की प्रतिमा पर डाला खालिस्तानी झंडा