‘प्रियंका लाओ’ का नारा देने वालों को कांग्रेस ने पद से हटाया
‘प्रियंका लाओ’ का नारा देने वालों को कांग्रेस ने पद से हटाया
Share:

इलाहाबाद : चार राज्यों में करारी हार से तिलमिलाई कांग्रेस ने प्रियंका गाँधी को राजनीति में लाने की मांग करने वाले दो महासचिवों को इलाहाबाद कांग्रेस कमेटी ने हटा दिया है. जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी के अनुसार इलाहाबाद कांग्रेस कमेटी के दो महासचिवों हसीब अहमद और शिरीष दुबे को पार्टी लाइन से हटकर काम करने के कारण इन्हें सिर्फ पद से हटाया गया है. यह पार्टी में बने रहेंगे.

गौरतलब है कि महासचिव हसीब अहमद और शिरीष दुबे ने एक पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया था जिसमें लिखा था कि “चार राज्यों की हार पर शोक जताओ, प्रियंका लाओ, कांग्रेस बचाओ” यह सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हुआ. इन दोनों पदाधिकारियों की दलील थी कि लगातार हार से कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हैं, ऐसे हालात में प्रियंका गाँधी ही कार्यकर्ताओं में जोश भरकर कांग्रेस की वापसी करा सकती है.

विपक्षियों ने इस बहाने राहुल पर निशाना साधा. पद से हटाए गये हसीब और शिरीष का कहना है कि उन्होंने पार्टी की कडवी सच्चाई को सामने रखा था. यदि बड़े नेताओं को यह मंजूर नहीं तो वह एक कार्यकर्ता के तौर पर काम करते रहेंगे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -