लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब टीवी डिबेट में नजर नहीं आएंगे कांग्रेस प्रवक्ता

लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब टीवी डिबेट में नजर नहीं आएंगे कांग्रेस प्रवक्ता
Share:

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा कर रही कांग्रेस ने एक फैसला लिया है। अब आपको एक महीने तक उसके प्रवक्ता टीवी डिबेट में हिस्सा लेते हुए नजर नहीं आएंगे क्योंकि पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि उसका कोई प्रवक्ता न्यूज चैनल के डिबेट में शामिल नहीं होगा। इस बात की जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर दी।

कर्नाटक में चरम पर सियासी नाटक, कांग्रेस की बैठक से गायब रहे दो विधायक

अगले एक महीने तक रोक  

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने फैसला लिया है कि वह एक महीने तक टीवी डिबेट के लिए पार्टी के प्रवक्ता को नहीं भेजेगी। सभी न्यूज चैनल /संपादकों से अनुरोध है कि वह कांग्रेस के प्रतिनिधियों को अपने शो में शामिल न करें। बीते शनिवार को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान यह बात उठी थी कि प्रवक्ताओं को मीडिया चैनल्स पर होने वाली डिबेट में न जाने दिया जाए। जिसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने की वित्त मंत्री अरुण जेटली से उनके घर पहुंचकर मुलाकात

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पार्टी मोदी सरकार पर शुरुआती एक महीने तक किसी भी टीका-टिप्पणी और आलोचना से बचना चाहती है, इसलिए यह फैसला किया गया है। इससे पहले समाजवादी पार्टी ने टीवी समाचार चैनलों पर पार्टी का पक्ष रखने वाले सभी पैनलिस्ट को हटा दिया था। पार्टी ने टीवी चैनलों से कहा कि किसी भी प्रवक्ता को चैनलों पर बहस के लिये आमंत्रित नहीं किया जाए।

कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान, अब से एक माह तक पार्टी का कोई प्रवक्ता नहीं करेगा ये काम

आंध्र प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्री के तौर पर आज शपथ लेंगे जगनमोहन रेड्डी

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शिरकत करेंगे 6000 मेहमान, ये रहेगा उनका स्पेशल मेनू

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -