मोदी सरकार की उपलब्धि गिनाने के लिए अमिताभ क्यों?

नई दिल्ली- मोदी सरकार के कई अभियानों से जुड़ने वाले मेगा स्टार अमिताभ बच्चन पर अब कांग्रेस ने पनामा पेपर लीक में नाम आने पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी सरकार अपनी उपलब्धि गिनाने के लिए एक्टर को क्यों जोड़ रही है.

बुधवार को एक प्रेस वार्ता में प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पनामा पेपर्स लीक में अमिताभ पर आरोप लगे हैं. मोदी सरकार उन्हें आयोजन में क्यों शामिल कर रही है.ऐतराज पर सवाल उठाने पर उन्होंने कहा एक नागरिक के तौर पर कह रहा हूँ कि अगर किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ काले धन की जांच चल रही हो और देश के पीएम उनके सानिध्य और नेतृत्व में कार्यक्रम करेंगे तो जांच एजेंसियों को गलत सन्देश नही जाएगा

उधर, अमिताभ बच्चन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कांग्रेस के आरोपों को नकारते हुए कहा कि प्रोग्राम मैं नहीं आर. माधवन होस्ट कर रहे हैं. बेटी बचाओ, बेटी पढाओ इवेंट में मैं एक छोटा सा सेगमेंट कर रहा हूँ. अभिनेता ऋषि कपूर ने अमिताभ का समर्थन करते हुए कहा कि वे वरिष्ठ अभिनेता हैं. वे बेटी बचाओ कैम्पेन कर रहे हैं तो इसमें गलत क्या है. वे अच्छा काम कर रहे हैं. मुझे बुलाया जाता तो मैं भी करता.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -