कैम्ब्रि‍ज एनालिटिका के दफ्तर में लगा है कांग्रेस का पोस्टर
कैम्ब्रि‍ज एनालिटिका के दफ्तर में लगा है कांग्रेस का पोस्टर
Share:

दिल्ली: कैम्ब्रि‍ज एनालिटिका स्कैंडल में कई नए खुलासे हो रहे हैं, जिसमें कैम्ब्रिज एनालिटिका के कर्मचारी रहे विसलब्लोअर क्र‍िस्टफर विली के खुलासे में कांग्रेस पार्टी का नाम लेना शामिल है. अब नए खुलासे के अनुसार कैम्ब्रि‍ज एनालिटिका के निलंबित सीईओ एलेक्सजेंडर निक्स के लंदन स्थित दफ्तर में कांग्रेस का पोस्टर दीवार पर चिपका दिखाई दे रहा है. इस खुलासे के बाद उस दावे की पुष्टि होती नजर आ रही है कि कांग्रेस का एलेक्सजेंडर निक्स के साथ रिश्ता था और पार्टी कथित रूप से कैम्ब्रिज एनालिटिका की क्लाइंट थी. कांग्रेस भले ही दावा कर रही हो कि उसके और कैम्ब्रिज एनालिटिका के बीच कोई संबंध नहीं है, लेकिन इस तस्वीर पर सफाई देना कांग्रेस के लिए आसान नहीं होगा.


'सिक्रेट्स ऑफ सिलिकन वैली' नाम के इस डॉक्यूमेंटरी के दूसरे पार्ट 'द पर्सूएशन मशीन' में इस पोस्टर देखा जा सकता है. इस पोस्टर में  जेमी बार्लेट को कैम्ब्रि‍ज एनालिटिका के निलंबित सीईओ एलेक्सजेंडर निक्स के साथ हाथ मिलाते देखा गया है. निक्स के पीछे की दीवार पर कांग्रेस का पोस्टर लगा है. पोस्टर पर कांग्रेस के चुनावी सिंबल 'हाथ के पंजे' का निशान और डेवलपमेंट फॉर ऑल (सबका विकास ) का नारा लिखा हुआ है. वहीं इसे लेकर स्मृति ईरानी ने भी राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा है. ट्वीट में स्मृति ने कहा कि ''क्या बात है राहुल गांधी, कांग्रेस का हाथ, कैम्ब्रिज एनालिटिका के साथ.''

इससे पहले मंगलवार को विसलब्लोअर विली ने अपने खुलासे में बताया कि कैम्ब्रि‍ज एनालिटिका के कर्मचारी के तौर पर उन्होंने भारत में रहकर काफी काम किया और उसका यहां ऑफिस भी था. विली ने ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन में डिजिटल, कल्चर, मीडिया और स्पोर्ट्स कमेटी के सामने यह बयान दिया. विली ने डेटा लीक मामले में ‘कैम्ब्रिज एनालिटिका’ के खिलाफ बयान दिया है.

डाटा लीक मामले में विपक्ष ने कांग्रेस को घेरा

डाटा लीक मामले में बड़ा खुलासा, आया कांग्रेस का नाम

अमेरिका ने किया पाक पीएम का अपमान, उतरवाए कपड़े

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -