अगस्ता वेस्टलैंड मसले पर कांग्रेस ने किया भाजपा को घेरने का मन
अगस्ता वेस्टलैंड मसले पर कांग्रेस ने किया भाजपा को घेरने का मन
Share:

नई दिल्ली : कांग्रेस द्वारा अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर मसले पर भाजपा को घेरने का मन बना लिया गया है। कांग्रेस इस मामले में सत्ता पक्ष के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी एवं रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने पर विचार करने में लगी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इस मामले में संवाददाताओं को कहा कि ये दोनों नेता ढिठाई से झूठ बोलते हैं।

इस मामले में केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश द्वारा कहा गया कि सुब्रमण्यम स्वामी ने ने संसद में सोनिया गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं के विरूद्ध संवाद भी किए हैं। उन्होंने ऐसे दस्तावेज की बात कही है जो कि इटली के अदालत के निर्णय को बताता है। इस मामले में कांग्रेस द्वारा विशेषाधिकार हनन की शिकायत की जाएगी।

यह शिकायत राज्यसभा के सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी के सामने वर्तमान सत्र के अंतिम दिन अर्थात् शुक्रवार को करवाए जाने की पूरी संभावना है। पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि इटली के न्यायालय ने जो निर्णय लिया है उसमें कांग्रेस के किसी भी नेता का नाम शामिल नहीं है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -