उत्तराखंड मुद्दे को लेकर सदन के दोनों सदनों में हुआ हंगामा
उत्तराखंड मुद्दे को लेकर सदन के दोनों सदनों में हुआ हंगामा
Share:

नई दिल्ली : उत्तराखंड के मसले पर राज्यसभा में विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास किया। इस दौरान सदन में चर्चा कवाने कीे मांग को लेकर विपक्ष ने वेल में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। सांसद राज्यसभा के सभापति की आसंदी के सामने आकर विरोध करने लगे। ऐसे में जमकर हुई नारेबाजी के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया। दरअसल इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता विपक्ष आनंद शर्मा ने कहा कि इस मसले पर सदन में चर्चा होना चाहिए।

हालांकि यह मसला न्यायालय में जा चुका है लेकिन फिर भी यह मामला ऐसा है कि इस पर चर्चा होना जरूरी है। दूसरी ओर केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा कि उत्तराखंड में सरकार अल्पमत में थी। ऐसा पहली बार हुआ जब 67 विधायकों मे से 35 विधायकों ने लिखित सहमति जताई कि वे सरकार के साथ नहीं हैं।

लोकसभा और राज्य सभा दोनों में ही उत्तराखंड मसला गूंजा और विपक्ष चर्चा की मांग करता रहा। लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़ने ने सरकार पर आरोप लगाए कि उसने राज्य सरकार को अस्थिर किया है। तो राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद कांग्रेस की मांग को लेकर डंटे रहे। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -